Punjab: छात्रों का इंतजार खत्म, कुछ देर में जारी होंगे पंजाब बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट

Punjab: छात्रों का इंतजार खत्म, कुछ देर में जारी होंगे पंजाब बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट

Punjab

Punjab: आज पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी करेगा। करीब 3 लाख स्टूडेंट्स रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं और आज उनकी प्रतीक्षा खत्म होने की संभावना है।

Highlights

  • छात्रों का इंतजार खत्म
  • आज पंजाब बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट
  • कुछ देर में जारी होंगे परिणाम

आज होंगे रिजल्ट जारी

पंजाब बोर्ड मैट्रिक परीक्षाफल की प्रतीक्षा कर रहे लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार कुछ ही देर में समाप्त होने जा रहा है। PSEB द्वारा परिणाम घोषित किए जाने के बाद स्टूडेंट्स अपना परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर विजिट करें। इसके बाद इस वेबसाइट के रिजल्ट्स सेक्शन में जाएं जहां पर परिणाम लिंक (PSEB 10th Board 2024 Results) को एक्टिव किया जाएगा।

punjab2 7

3 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म

बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट का इंतजार कर रहे करीब 3 लाख स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन निर्णायक होने जा रहा है। पंजाब राज्य के सरकारी और सम्बद्ध निजी स्कूलों में वर्ष 2023-24 के दौरान मैट्रिक (Class 10) में रजिस्टर्ड छात्र-छात्राओं के लिए पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) द्वारा इस साल 13 फरवरी से 5 मार्च 2024 तक आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम (PSEB 10th Board 2024 Results) आज यानी बृहस्पतिवार, 18 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे। PSEB ने कक्षा 10 परीक्षाफल आज जारी किए जाने की आधिकारिक सूचना बुधवार, 17 अप्रैल को जारी की।

punjab3 7

यहां चेक करें रिजल्ट

ऐसे में पंजाब बोर्ड मैट्रिक परीक्षाफल की प्रतीक्षा कर रहे लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार कुछ ही देर में समाप्त होने जा रहा है। PSEB द्वारा परिणाम घोषित किए जाने के बाद स्टूडेंट्स अपना परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट, pseb.ac.in पर विजिट करें। इसके बाद इस वेबसाइट के रिजल्ट्स सेक्शन में जाएं, जहां पर परिणाम लिंक (PSEB 10th Result 2024 Link) को एक्टिव किया जाएगा।

punjab4 3

इस लिंक पर क्लिक करके या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से स्टूडेंट्स रिजल्ट पेज पर जा सकेंगे। इस पेज पर स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर, आदि भरकर सबमिट करके अपना परिणाम और विषयवार प्राप्तांक (Mark Sheet) स्क्रीन पर देख सकेंगे। इसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट-कॉपी भी स्टूडेंट्स को सेव कर लेनी चाहिए।

PSEB 10th Result 2024 Link

हालांकि, स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें उनके पंजाब बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट (Punjab Board 10th Result 2024) की हार्ड कॉपी उनके स्कूल से ही मिलेगा। PSEB द्वारा स्कूलों को उनके पंजीकृत छात्र-छात्राओं की मार्कशीट-कम-सर्टिफिकेट जल्द ही जारी किए जाएंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − four =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।