सिद्धू ने फिर अलापा PAK राग! बोले- दोनो देशों के बीच फिर शुरू हो व्यापार - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

सिद्धू ने फिर अलापा PAK राग! बोले- दोनो देशों के बीच फिर शुरू हो व्यापार

कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान प्रेम एक बार फिर सामने आया है। अब नवजोत सिंह सिद्धू ने भारत-पाकिस्तान के बीच ट्रेड शुरू किया जाना चाहिए।

कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान प्रेम एक बार फिर सामने आया है। अब नवजोत सिंह सिद्धू ने भारत-पाकिस्तान के बीच ट्रेड शुरू किया जाना चाहिए। अमृतसर में सिद्धू ने कहा, ‘मैंने पहले भी आग्रह किया था, मैं एक बार फिर से आग्रह करना चाह रहा हूं कि बाजार शुरू होना चाहिए। यह हम सभी को फायदा पहुंचाएगा। 
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि भारत-पाकिस्तान व्यापार और इन 34 देशों का दायरा 37 बिलियन अमेरिकी डॉलर हैं। अभी हम केवल तीन बिलियन डॉलर का व्यापार कर रहे हैं, जो क्षमता का पांच फीसदी भी नहीं है। उन्होंने कहा कि पंजाब को पिछले 34 महीनों में चार हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इस दौरान 15 हजार नौकरियां चली गई हैं। भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) व्यापार को लेकर सिद्धू ने कहा कि मैंने पहले भी गुजारिश की थी और मैं एक बार फिर से गुजारिश कर रहा हूं कि व्यापार को फिर से शुरू किया जाए। इससे सभी को फायदा होगा।
अरविंद केजरीवाल पर सिद्धू ने साधा निशाना
वहीं, हफ्ते की शुरुआत में नवजोत सिंह सिद्धू ने कई मुद्दों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला। सिद्धू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल, जिनके घर शीशे के होते हैं, वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंका करते। साथ ही कहा कि आप महिला सशक्तिकरण, नौकरी और शिक्षकों की बात करते हैं। हालांकि आपके मंत्रिमंडल में एक भी महिला मंत्री नहीं है। सिद्धू ने इससे पहले आम आदमी पार्टी की लोक लुभावन घोषणाओं को लेकर निशाना साधते हुए कहा था कि नीतिगत ढांचे, निश्चित बजट आवंटन और कार्यान्वयन के ताने-बाने के बिना लोग सिर्फ जुबानी वादों के झांसे में नहीं आएंगे।
 सिद्धू मूसेवाला कांग्रेस में शामिल 
दूसरी ओर, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू की उपस्थिति में शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। सिद्धू ने मूसेवाला को युवा प्रतीक और एक अंतरराष्ट्रीय हस्ती बताया। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, सिद्धू मूसेवाला हमारे परिवार में शामिल हो रहे हैं। मैं कांग्रेस में उनका स्वागत करता हूं। चन्नी ने पार्टी में गायक का स्वागत करते हुए कहा कि मूसेवाला अपनी कड़ी मेहनत से एक बड़े कलाकार बने और अपने गीतों से लाखों लोगों का दिल जीता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × four =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।