राजस्‍थान में शीतलहर का कहर, 5वीं कक्षा तक के स्‍कूल 31 जनवरी तक बंद - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

राजस्‍थान में शीतलहर का कहर, 5वीं कक्षा तक के स्‍कूल 31 जनवरी तक बंद

राजस्‍थान में लगातार मौसम में परिवर्तन हो रहें है। यहां राज्य के कई हिस्‍सों में बारिश हुई है। कुछ इलाकों में ओलावृष्टि होने की भी सूचना है

राजस्‍थान में लगातार मौसम में परिवर्तन हो रहें है। यहां राज्य के कई हिस्‍सों में बारिश हुई है। कुछ इलाकों में ओलावृष्टि होने की भी सूचना है। इससे एक तरफ जहां आम जनजीवन पर प्रभाव पड़ा है तो दूसरी तरफ फसलों को भी व्‍यापक पैमाने पर नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने अब तापमान में गिरावट की संभावना जारी की है। राजस्‍थान के उदयपुर का इलाका शीतलहर की चपेट में है। कड़ाके की सर्दी ने जीना मुहाल कर दिया है। इससे आम जनजीवन भी प्रभावित होने लगा है। इसे देखते हुए स्‍थानीय प्रशासन ने ऐतिहातन कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए उदयपुर में कक्षा 5 तक के स्‍कूल को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
31 जनवरी 2023 तक बंद स्कूल
ADM सिटी की ओर से जारी आदेश में 5वीं कक्षा तक के स्‍कूलों को 31 जनवरी 2023 तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है। यह आदेश सरकारी के साथ ही निजी और CBSE से संबद्ध स्‍कूलों पर भी लागू होगा। एडीएम सिटी ने अपने आदेश में कहा, ‘उदयपुर में शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए सभी स्‍कूलों में कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए अवकाश की घोषणा की जाती है। पांचवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 31 जनवरी तक छुट्टी रहेगी।’ एडीएम सिटी की ओर से जारी आदेश में आगे कहा गया है, ‘आगामी दिनों में तापमान गिरने से सर्दी का प्रकोप बढ़ने और शीतलहर चलने की आशंका को देखते हुए उदयपुर जिले के समस्‍त राजकीय एवं गैरराजकीय विद्यालयों में पांचवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 31 जनवरी 2023 तक अवकाश घोषित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + 7 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।