राजस्थान : कांग्रेस विधायक दल की दूसरी बैठक आज, सचिन पायलट को किया आमंत्रित - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

राजस्थान : कांग्रेस विधायक दल की दूसरी बैठक आज, सचिन पायलट को किया आमंत्रित

उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को मनाने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं और इसी क्रम में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता उनके संपर्क में हैं।

राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व से लेकर जमीनी नेताओं की और से डिप्टी सीएम सचिन पायलट को मनाने की कोशिशें जारी हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी मतभेद के बीच, कांग्रेस ने मंगलवार को यानी आज सुबह 10 बजे एक बार फिर विधायक दल की बैठक बुलाई है।
इसमें सचिन पायलट को भी आमंत्रित किया गया है। दिल्ली से जयपुर भेजे गए तीन पर्यवेक्षक में से एक और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मंगलवार सुबह 10 बजे कांग्रेस विधायक दल की एक और बैठक बुलाई गई है। 
सुरजेवाला ने कहा, इस बैठक में हमने सचिन पायलट और उनके साथ के अन्य लोगों को भी फिर से बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है। उधर, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को मनाने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं और इसी क्रम में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता उनके संपर्क में हैं।
पायलट ने रविवार को गहलोत के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल लिया था और दावा किया था कि उनके पास 30 से अधिक विधायकों का समर्थन है और अशोक गहलोत सरकार अल्पमत में आ चुकी है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पायलट से बात की है और उनसे कहा है कि वे मुख्यमंत्री के खिलाफ बगावत नहीं करें। उन्हें उनकी चिंताओं को दूर करने का विश्वास भी दिलाया गया है।
सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने पायलट से बात की है। इसके साथ ही अहमद पटेल, पी चिदंबरम और केसी वेणुगोपाल ने भी उनसे संपर्क किया है। कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत में सचिन पायलट ने जो भी मुद्दे रखे हैं, उनके निराकरण का विश्वास दिलाया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 10 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।