IND Vs SA : केपटाउन टेस्ट के पहले दिन हुई गेंदबाजों की चांदी - IND Vs SA: Bowlers Won Silver On The First Day Of Cape Town Test

IND vs SA : केपटाउन टेस्ट के पहले दिन हुई गेंदबाजों की चांदी

IND vs SA केपटाउन टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से गेंदबाज़ों के नाम रहा। दोनों ही टीम के गेंदबाज़ों ने विपक्षी बल्लेबाज़ों का पिच पर टिकना असंभव कर दिया। पूरे दिन मैच में कुल 270 रन बने और 23 विकेट गिरे।

HIGHLIGHTS

  • IND vs SA केपटाउन टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से गेंदबाज़ों के नाम रहा
  • पहले दिन कुल 270 रन बने और 23 विकेट गिरे। 
  • दक्षिण अफ्रीका 55 & 62/3
  • भारतीय टीम पहली पारी में 153 रन ऑल आउट हुई
  • भारतीय टीम 36 रन से आगे thequint 2F2024 01 2Feb118974 339c 463b ab7d cddcabd8b0fa 2F03011 pti01 03 2024 000134b

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने सुबह खिलती धूप देखकर बल्लेबाज़ी का फैसला किया लेकिन जैसे मोहम्मद सिराज के आगे अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज़ टिक नहीं पाया। सिराज ने एक ही स्पेल में कुल 9 ओवर फेंके और 15 रन देकर अफ्रीका के 6 बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेज दिया, उनके अलावा बूम-बूम जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने भी 2-2 विकेट झटककर दक्षिण अफ्रीका की पारी सिर्फ 23.2 ओवर में ही निपटा दिया। दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में सिर्फ 55 रन पर सिमट गया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से काइल वेरेने ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाए जबकि डेविड बेडिंगहैम 12 रन बनाकर आउट हुए लेकिन इन दोनों के अलावा कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। प्रोटीयाज़ टीम के ऑलआउट होते ही लंच का फैसला ले लिया गया। AFP 349E7TLदूसरे सेशन में भारतीय बल्लेबाज़ बल्लेबाज़ी करने आये तो उम्मीद थी कि भारतीय टीम एक बड़ी बढ़त लेकर दक्षिण अफ्रीका को पूरी तरह से गेम से बाहर कर देगा लेकिन यशस्वी जायसवाल बिना खता खोले ही आउट हो गए। उसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक दम तूफानी शुरुआत दी और शुभमन गिल के साथ दूसरे विकेट के 72 रन जोड़ भारत को पहली पारी में आगे कर दिया, रोहित शर्मा ने 50 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 39 रन बनाए। शुभमन गिल एक बार फिर शुरुआत को बड़ी पारी में नही बदल पाए और 55 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हो गए। भारतीय टीम की एक बार फिर से विराट कोहली के भरोसे आ गई। कोहली ने भी 46 रन बनाए। लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें किसी का भी साथ नहीं मिला, हालात ये रहे कि श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा खाता भी नहीं खोल पाए जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। पूरी की पूरी भारतीय टीम 34.5 ओवर में सिर्फ 153 रन पर आउट हो गई। मज़े की बात यह है कि इसी स्कोर पर भारत के एक समय पर 4 विकेट थे और यहां से सिर्फ 11 गेंदों और 15 मिनट के अंदर पूरी की पूरी भारतीय टीम ऑलआउट हो गई। 146 साल के क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम के 6 बल्लेबाज़ बिना कोई रन जोड़े ही आउट हो गए, टीम 153 पर 4 से 153 पर ऑलआउट हो गई। कगिसो रबाड़ा, नंद्रे बर्गर, लुंगी एंगीडी तीनों ही गेंदबाजों ने 3-3 विकेट झटके जबकि मोहम्मद सिराज रन आउट हुए।
इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 98 रन की बढ़त मिली। PTI01 03 2024 000323A 0 1704327256476 1704327278210इसी के साथ ही मैच के पहले ही दिन डीन एल्गर अपनी आखिरी पारी खेलने भी उतर गए, उन्होंने मारक्रम के साथ मिलकर टीम को सधी हुई शुरुआत दी लेकिन मुकेश कुमार ने उन्हें 12 रन पर स्लिप में विराट के हाथों लपकवाकर उनकी आखिरी टेस्ट पारी पर विराम लगा दिया। उसके बाद मुकेश ने टोनी डी ज़ोर्ज़ी को भी मुकेश ने केएल राहुल के हाथों लपकवाया और फिर दिन के अंतिम क्षण में जसप्रीत बुमराह ने स्टब्स को आउट किया। स्टंप्स के समय अफ्रीका 3 विकेट खोकर 62 रन बना चुका था। एडन मारक्रम 36 रन बनाकर नाबाद थे जबकि डेविड बेडिंगहैम 1 रन पर नाबाद थे। दक्षिण भारत से अभी भी 36 रन पीछे है और उनके सात विकेट शेष हैं। आज मैच का दूसरा दिन दोपहर 1.30 बजे से शुरू होना है और आज मैच का निर्णायक दिन हो सकता है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 7 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।