IND W Vs AUS W : Titas Sadhu की शानदार गेंदबाज़ी से भारत पहला टी20 जीता - IND W Vs AUS W: India Won The First T20 Due To The Brilliant Bowling Of Titas Sadhu.

IND W vs AUS W : Titas Sadhu की शानदार गेंदबाज़ी से भारत पहला टी20 जीता

IND W vs AUS W के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में IND W ने AUS W को 9 विकेट से हरा दिया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 19.2 ओवर में 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना (54) और शेफाली वर्मा (64*) की सलामी साझेदारी के मदद से बहुत ही आसानी से केवल 17.4 ओवर में 1 विकेट खोकर ही पूरा कर लिया। भारत की Titas Sadhu को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 17 रन देकर 4 विकेट लिए।

HIGHLIGHTS

  • IND W ने AUS W को 9 विकेट से हरा दिया।
  • Titas Sadhu ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 17 रन देकर 4 विकेट लिए।
  • स्मृति मंधाना (54) और शेफाली वर्मा (64*) ने आसानी से किया लक्ष्य का पीछा। titas sadhu pti image 2024 01 c54fd065318a8bb6420eff46fd2d7de4

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने सूझ-बूझ के साथ पारी की शुरुआत की, लेकिन चौथे ओवर में 28 के स्कोर पर टीम ने बेथ मूनी का विकेट गवां दिया। मूनी 18 गेंदों में 17 रन बनाकर Titas Sadhu का पहला शिकार बनी। कप्तान एलिसा हीली भी 8 रन बनाकर रेणुका सिंह को अपना विकेट दे बैठी और 32 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। Titas Sadhu की शानदार गेंदबाजी के सामने ताहलिया मैक्ग्रा और एश्ली गार्डनर अपना खाता तक नहीं खोल पाईं और पावरप्ले में ही सिर्फ 32 रनों पर ऑस्ट्रेलिया ने अपने चार विकेट खो दिए। यहां से ऑस्ट्रेलिया की उभरती स्टार बल्लेबाज़ फोएबे लिचफील्ड ने एलिसे पेरी के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए पारी को संभाला और ऑस्ट्रेलिया टीम को 100 के पार ले गईं। हालांकि फोएबे लिचफील्ड अर्धशतक से चूक गईं और 49 रन बनाकर 112 के स्कोर पर आउट हुईं। 19वें ओवर में 135 के स्कोर पर पेरी भी एलिस पेरी भी 37 रन बनाकर आउट हो गईं। यहाँ से स्कोर में सिर्फ 6 रनों का इजाफा हुआ ग्रेस हैरिस ने 1 रन और एनाबेल सदरलैंड ने 12 रनों का योगदान दिया। टीम 19.2 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से Titas Sadhu ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं, श्रेयांका पाटिल और दीप्ति शर्मा को भी दो-दो विकेट मिले। जबकि अमनजोत कौर और रेणुका सिंह ने 1-1 विकेट झटका।

main 2024 01 05t214301 1704471219

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत ज़बरदस्त रही। स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा की जोड़ी ने शुरू से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी शुरू करते हुए ऑस्ट्रेलिया को मैच से बहार कर दिया और वापिस आने का कोई मौका नहीं दिया। दोनों ने पावरप्ले में ही 59 रन जोड़ दिए। दोनों ने भारतीय टीम को 12वें ओवर में 100 के पार पहुँचाया। दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे किये। इस जोड़ी को 16वें ओवर में जॉर्जिया वैरहम ने तोड़ा और स्मृति मंधाना 54 रन बनाकर आउट हुईं। शैफाली ने 44 गेंदों में 64 रनों की नाबाद पारी खेली और जेमिमा रॉड्रिग्स (6*) के साथ मिलकर भारत को 18वें ओवर में ही जबरदस्त जीत दिला दी। सीरीज का दूसरा टी20 मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में ही रविवार को खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 3 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।