लखनऊ ने चेन्नई को 8 विकेट से रौंदा, राहुल-डिकॉक के आगे CSK की गेंदबाजी हुई फेल - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लखनऊ ने चेन्नई को 8 विकेट से रौंदा, राहुल-डिकॉक के आगे CSK की गेंदबाजी हुई फेल

IPL match LSG vs CSK:आज यानी 19 अप्रैल का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मेजबान टीम को जीत के लिए 177 रनों का रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। लखनऊ की यह सात मैचों में चौथी जीत रही, और दूसरी ओर चेन्नई की यह सात मैचों में तीसरी हार रही।

लखनऊ ने टॉस जीत कर बॉलिंग का फैसला किया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए और लखनऊ को 177 का टारगेट दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम लखनऊ ने 19 ओवर्स में मात्रा 2 विकेट खोकर 180 रन बना डाले और इस तरह मैच को 8 विकेटों से अपने नाम कर लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के तरफ से रविंद्र जडेजा ने 40 गेंदों में 57 रन,अजिंक्य रहाणे ने 24 गेंदों में 36 रन और मोइन अली ने 20 गेंदों में 30 रन जोड़े, जिसकी बदौलत चेन्नई को 176 रनों का एक सम्मान जनक स्कोर मिला। वहीं लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी करते हुए क्रुणाल पंड्या ने 2 विकेट, मोहसिन खान और मार्कस स्टोइनिस ने एक -एक किकेट चटकाए।

1 26

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम लखनऊ की तरफ से केएल राहुल ने 53 गेंदों में 82 रनों की, क्विंटन डिकॉक ने 43 में 54 रनों की और निकोलस पूरन ने 12 गेंदों में 23 रनों की जबरदस्त पारी खेली, जिसकी बदौलत लखनऊ ने इस मुकाबले को 8 विकेटों से जीत लिया। दूसरी तरफ गेंदबाजी कर रहे चेन्नई के बॉलर्स को आज कुछ खास हाथ नहीं लगा। मथीशा पथिराना और मुस्ताफिजुर रहमान दोनों मात्रा एक -एक विकेट ही चटका सके। इस कमजोर गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई को 8 विकेटों से ये बड़ी हार झेलनी पड़ी।

2 30

मैच में चेन्नई-लखनऊ की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्ताफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना।

लखनऊ सुपर जायंट्स : क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − thirteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।