Mohammed Shami बने साल 2023 के सर्वश्रेष्ठ वनडे गेंदबाज - Mohammed Shami Becomes The Best ODI Bowler Of The Year 2023

Mohammed Shami बने साल 2023 के सर्वश्रेष्ठ वनडे गेंदबाज

भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ Mohammed Shami को आईसीसी ने साल 2023 का सर्वश्रेष्ठ वनडे गेंदबाज़ चुना। Mohammed Shami ने हाल ही समाप्त हुए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट झटके।

HIGHLIGHTS

  • Mohammed Shami को आईसीसी ने साल 2023 का सर्वश्रेष्ठ वनडे गेंदबाज़ चुना।
  • Mohammed Shami वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज़्यादा 24 विकेट झटके।
  • Mohammed Shami के नाम 195 वनडे इंटरनेशनल विकेट हैं। mohammed shami 1200 1697999367

वह शुरूआती चार मुकाबलों में बाहर बैठे हुए थे। बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद Mohammed Shami को न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका दिया गया, उन्होंने पूरे वर्ल्ड कप में कुल 24 विकेट झटके। जिसमें उनका बेस्ट परफॉरमेंस सेमीफाइनल मैच के दौरान आया जब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 57 रन देकर 7 विकेट झटके। Mohammed Shami ने साल 2023 में कुल 19 वनडे मुकाबले खेले और 43 विकेट चटकाए और 4 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया जबकि इनका इकॉनमी रेट 5.32 का रहा। वह साल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में तीसरे पायदान पर रहें इनसे ऊपर कुलदीप यादव (49 विकेट) पहले स्थान पर जबकि मोहम्मद सिराज (44 विकेट) दूसरे स्थान पर रहे। Mohammed Shami के वनडे करियर के आंकड़ो पर गौर किया जाए तो वह 100 से अधिक वनडे खेल चुके हैं और उनके नाम 195 विकेट हैं। Mohammed Shami इस वक़्त चोटिल चल रहे हैं और वह टीम से बाहर हैं। 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में Mohammed Shami की वापसी की उम्मीद है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 3 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।