Paytm इनबॉक्स पर अब लाइव टीवी और क्रिकेट को फ्री में देखा जायेगा - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

Paytm इनबॉक्स पर अब लाइव टीवी और क्रिकेट को फ्री में देखा जायेगा

इनबॉक्स ई-कॉमर्स पेमेंट और डिजिटल वॉलेट स्टार्टअप Paytm में पिछले हफ्ते ही नए फीचर का ऐलान किया था। बता दें कि नए फचर में ऐपलाइव

इनबॉक्स ई-कॉमर्स पेमेंट और डिजिटल वॉलेट स्टार्टअप Paytm में पिछले हफ्ते ही नए फीचर का ऐलान किया था। बता दें कि नए फचर में ऐपलाइव टीवी स्ट्रीमिंग, डेली न्यूज, क्रिकेट अपडेट्स, एंटरटेनमेंट वीडियोज और गेम्स यह सब इनबॉक्स में लेकर आए हैं।

Paytm Inbox

कंपनी ने यह बताया है कि यह सारे फीचर बीट टेस्टिंग होने के बाद से नए तरह से शुरू किया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फीचर पहले से ही आईओएस में मौजूद हैं लेकिन पर इन्हें इस सफ्ते से यह एंड्रॉयड में भी उपलब्ध हो जाएंगे।

Paytm Inbox

Paytm इनबॉक्स में यह सब टैब देखने को मिलेंगे

Paytm Inbox

इनबॉक्स कंपनी की Paytm इंस्टेंट मैसेजिंग सेवा है जिससे की यूजर को दूसरे लोगों से बात करने में मदद करती है। Paytm इनबॉक्स टैब ऐप नैविगेशन मेन्यू के बॉटम राइट में मिलेगा। जैसे ही आइकन पर टैप करेंगे तो वहां पर न्यूज, टीवी, गेम्स और चैट के विकल्प मिलेंगे।

5 145

वैसे तो पहले से ही तीन विकल्प थे अब तीन नए अपडेट का हिस्सा हैं। बता दें कि न्यूज टैब में न्यूज स्टोरी देखने को मिलेगा। टीवी टैब में आपको नॉलेज, म्यूजिक, एजुकेशन आदि यह सब देखने को मिलेगा।

अब Paytm में गेम्स भी खेली जाएंगी

4 174

इसमें आखिरी टैब गेम्स का है जिसमें ट्रिविया और क्विज गेम से भरा होगा। इसमें स्पोट्र्स गेम जैसे एंग्री बड्र्स नॉकऑफ के साथ मिलता है। इस लिस्ट में 10 गेम होगी।

इन सभी को आईआएस पर परखा जा सकता है

6 115

Paytm के यह सारे की नए फीचर को आईओएस पर देखे जा सकते हैं। पहले की ही तरह चैट विकल्प को पेटीएम कॉन्टैक्ट से संपर्क साधने में मददगार साबित होगा।

7 110

Paytm ने नए होम डिजाइन का इसी साल अप्रैल के महीने में ऐलान किया था। इसमें होम प्रोफाइल और पासबुक सेक्शन में बदला हुए थे। अपडेट एंड्रॉयड, आईओएस दोनों में जारी किया जा चुका है।

8 86

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − four =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।