MS Dhoni से मिलने का ख्वाब सजाए रांची पहुंचा यह विकेटकीपर बल्लेबाज

MS Dhoni से मिलने का ख्वाब सजाए रांची पहुंचा यह विकेटकीपर बल्लेबाज

MS Dhoni के नाम को आज दुनिया का हर शख्स जानता है, भारत को 2011 वर्ल्ड जीताने वाले कप्तान भारतीय क्रिकेट इतिहास में अपना नाम अमर कर चुके हैं, हर क्रिकेट फैन की इच्छा होती है कि वह अपनी ज़िन्दगी में एक बार महेंद्र सिंह धोनी से ज़रूर मिले। कई अन्य लोगों की तरह, ध्रुव जुरेल भी एमएस धोनी के बहुत बड़े फैन है। हाल ही में राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले विकेटकीपर ने रांची में श्रृंखला का चौथा मैच होने पर सीएसके के कप्तान से मिलने की इच्छा जाहीर की।

HIGHLIGHTS

  • ध्रुव जुरेल आईपीएल के दौरान चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मिल चुके हैं
  • भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा
  • ध्रुव जुरेल ने तीसरे टेस्ट में 46 रन बनाए थे
  • MS Dhoni से जुड़ा ध्रुव का  वीडियो बीसीसीआई ने किया साझा

1 19

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में, जुरेल ने पिछले साल आईपीएल के दौरान धोनी के साथ बातचीत का खुलासा किया। उन्होंने धोनी के साथ अपनी बातचीत के बारे में कहा, “मैं खुद को चिकोटी काट रहा था, यह कोई सपना तो नहीं है।” जुरेल ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने करियर में धोनी से बहुत कुछ सीखा है। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले ध्रुव टीम के साथ रांची पहुँच चुके हैं। 23 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट रांची में ही खेला जाएगा। भारत पहला टेस्ट हारने के बावजूद सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। पहले 2 मुकाबलों में श्रीकर भरत के साधारण प्रदर्शन के बाद ध्रुव को तीसरे टेस्ट मैच में डेब्यू का मौका मिला। उन्होंने तीसरे टेस्ट में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 46 रन बनाए और पूरी पारी के दौरान काफी सहजता से बल्लेबाज़ी की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − one =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।