जीत की लय बरकरार रखना चाहेगा इंग्लैंड, अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला आज - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

जीत की लय बरकरार रखना चाहेगा इंग्लैंड, अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला आज

भारत पाकिस्तान के मुकाबले के बाद आज इंग्लैंड और अफगानिस्तान का मुकाबला खेला जाना है, जिसमें इंग्लैंड एक बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगा। वहीं अफगानिस्तान अपनी पहली जीत की तलाश करेगा। अफगानिस्तान के पास जबरदस्त गेंदबाजों की फौज है, मगर अब तक उन लोगों ने मिलकर अपना कला प्रदर्शन नहीं किया है। वहीं इंग्लैंड ने अपनी जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगा।

368760

 

इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच 2 मुकाबले खेले गए है, जिनमें से दोनों मुकाबले इंग्लैंड ने जीते हैं। वहीं इंग्लैंड को पहले मुकाबले में पठकनी मिलने के बाद टीम सतर्क हो गई हैं और पहले मुकाबले की तरह किसी भी मुकाबले में गलती नहीं करना चाहेगी। वहीं अफगानिस्तान भले ही इस टूर्नामेंट में ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाए, मगर उलटफेर करने का साहसा रखती हैं। ऐसे में इसके स्पिनरों से इंग्लैंड को बच कर रहना होगा।

368710

वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाज इस वक्त अच्छे फॉर्म में हैं। हालांकि यह देखने वाली बात होगी कि उनके सबसे हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स टीम में वापसी करते हैं या नहीं। वो अब तक विश्व कप में एक भी मुकाबला नहीं खेले हैं, तो उम्मीद करेंगे की वो टीम में वापसी करेंगे। वहीं विपक्षी टीम अफगानिस्तान के तरफ से भी राशिद खान अब तक कला नहीं दिखा पाए हैं। अफगानिस्तान के खिलाड़ी अच्छे खिलाड़ियों के साथ खेले हैं,स मगर अब तक वो बड़े टूर्नामेंट की टीम नहीं बन पाई हैं।

368663

तो अब देखने वाली बात होगी कि इंग्लैंड जीत हासिल कर  पाता है या नहीं। वहीं यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां ढ़ेर सारे रन बनते हैं। ऐसे में अगर इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करता है तो लोगों को उम्मीद होगी टीम बड़ा स्कोर खड़ा करे। तो देखते है कि क्या होता है आज के मुकाबले में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × two =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।