FIH हॉकी5 : भारत को विश्व कप क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड से मिली हार

FIH हॉकी5 : भारत को विश्व कप क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड से मिली हार

मोहम्मद राहील की हैट्रिक के बावजूद भारत को FIH हॉकी5 पुरूष विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को नीदरलैंड ने 7-4 से हरा दिया ।

HIGHLIGHTS

  • FIH: नीदरलैंड ने तेजी से मिले बोलना जारी रखा जिसमें मिडेनडोर्प और वान आर्ट ने गोल दाग दिये
  • राहील पहला, सातवां और 25वां मिनट के अलावा मनदीप मोर 11वां मिनट ने भारत के लिये गोल दागे
  • FIH हॉकी5 में मैच की शुरूआत काफी अच्छी रही और भारत के लिये राहील ने पहले ही मिनट में गोल दागाcib5nb9egfq9hicvhhfc

राहील पहला, सातवां और 25वां मिनट के अलावा मनदीप मोर 11वां मिनट ने भारत के लिये गोल दागे । नीदरलैंड के लिये सैंडर डे विज्न (चौथा और 15वां) और अलेक्जेंडर शॉप (10वां और 26वां) ने दो गाल किये जबकि लुकास मिडेनडोर्प (12वां), जैमी वान आर्ट (13वां) और पेपिन रेयेंगा (20वां) ने एक एक गोल किया ।

FIH हॉकी5 में मैच की शुरूआत काफी अच्छी रही और भारत के लिये राहील ने पहले ही मिनट में गोल दागा । इसके बाद नीदरलैंड को सैंडर ने बराबरी दिलाई । भारत ने जवाबी हमले तेज किये और सातवें मिनट में राहील ने दूसरा गोल दाग दिया । इसे शॉप ने दसवें मिनट में उतारा । मनदीप ने अगले मिनट भारत को फिर बढत दिलाई ।

FIH: नीदरलैंड ने तेजी से मिले बोलना जारी रखा जिसमें मिडेनडोर्प और वान आर्ट ने गोल दाग दिये । हाफटाइम से ठीक पहले सैंडर ने दूसरा गोल करके नीदरलैंड को अच्छी बढत दिला दी ।
दूसरे हाफ में रेयेंगा और शॉप ने बढत में इजाफा किया । राहील ने 25वें मिनट में हैट्रिक पूरी की लेकिन भारत को जीत नहीं दिला सके ।
अब भारत का सामना पांचवें से आठवें स्थान के मुकाबले में कीनिया से होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + thirteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।