सामने आया शिखर धवन और पृथ्वी शॉ का नया टैलेंट, ‘ये शाम मस्तानी’ गाकर लूटी लोगों की वाहवाही - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

सामने आया शिखर धवन और पृथ्वी शॉ का नया टैलेंट, ‘ये शाम मस्तानी’ गाकर लूटी लोगों की वाहवाही

शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है। जहां पर टीम को तीन मुकाबलों की वनडे और इतने ही मैच की टी20 सीरीज खेलनी है।

शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है। जहां पर टीम को तीन मुकाबलों की वनडे और इतने ही मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। पहला वनडे मैच 18 जुलाई को खेला जाएगा। इस सीरीज का आगाज होने से पहले शिखर धवन और युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ये कोई क्रिकेट नहीं बल्कि शिखर धवन बंसी बजाते दिख रहे हैं तो वहीं पृथ्वी शॉ किशोर दा का हिट गाना ‘ये शाम मस्तानी’ गाते हुए नजर आ रहे हैं।
1626430704 2
गब्बर ने शेयर किया वीडियो…
 
इस वीडियो को शिखर धवन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, गुरुवार की धुन में आज साथ हैं हमारे सुपरस्टार सिंगर पृथ्वी शॉ। इस वीडियो में शिखर धवन जहां बांसुरी बजा रहे हैं तो वहीं पृथ्वी शॉ गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। अब दोनों खिलाडियों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।

इस खूबसूरत सी वीडियो में आप देख सकते हैं। जहां धवन शांत अंदाज में बांसुरी बजा रहे हैं। वैसे इस वीडियो में बल्लेबाज ने यह साफ कर दिया है कि वो सिर्फ क्रिकेट में ही नहीं बल्कि बांसुरी जैसे वाद्य भी प्ले करने में माहिर हैं।   
1626430759 20
वहीं मैच की बात करें तो भारत को श्रीलंका के खिलाफ 18जुलाई, 20 जुलाई और 23 जुलाई को तीन वनडे मैच खेलने हैं। जबकि इसके बाद दोनों टीम्स के बीच 25, 27 और 29 जुलाई को 3 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे।  
1626430798 21
 
 भारतीय टीम इस प्रकार:-
शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर),पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − eight =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।