How To Close UPI ID Of Google Pay, Phonepe, Paytm - Google Pay, Phonepe, Paytm कि UPI ID कैसे बंद करे

Google Pay, Phonepe, Paytm कि UPI ID कैसे बंद करे

How to close upi id

(How to close upi id)आजकल ऑनलाइन पेमेंट करना बहुत आम हो गया है। लोग कैश कैरी करने के बजाय यूपीआई से भुगतान करना पसंद करते हैं। इससे खुल्ले पैसे का झंझट नहीं होता और आपको हमेशा अपने साथ वॉलेट या पर्स टांग कर चलने की जरूरत नहीं होती। लेकिन अगर आपका मोबाइल खो गया या चोरी हो गया, तो आपके यूपीआई आईडी से कोई भी गलत व्यक्ति पैसे ट्रांसफर कर सकता है। इसलिए, अगर आपका मोबाइल खो गया या चोरी हो गया, तो आपको तुरंत अपने यूपीआई आईडी को ब्लॉक कर देना चाहिए।

Paytm UPI ID कैसे ब्लॉक करें:

  • हेल्पलाइन नंबर 01204456456 पर कॉल करें।
  • “Lost Phone” ऑप्शन चुनें।
  • खोए हुए फोन का नंबर दर्ज करें।
  • “Logout from all devices” ऑप्शन चुनें।
  • पेटीएम की वेबसाइट पर जाएं और “24×7 Help” ऑप्शन चुनें।
  • “Report a Fraud” या “Message Us” ऑप्शन चुनें।
    पुलिस रिपोर्ट समेत कुछ डिटेल दें।Upi 1

Google Pay UPI ID कैसे ब्लॉक करें:

  • किसी फोन से 18004190157 नंबर डॉयल करें।
  • कस्टमर केयर को पेटीएम अकाउंट ब्लॉक करने की जानकारी दें।
  • एंड्रॉइड यूजर्स को गूगल पर FIND MY PHONE को किसी PC या फिर फोन पर लॉगिन करना होगा।
  • गूगल पे के सारे डेटा को रिमोटली डिलीट करना होगा।
  • iOS यूजर्स को find my app और अन्य ऐपल अथॉराइज्ड टूल से सारा डेटा डिलीट करके गूगल पे अकाउंट ब्लॉक कर सकते हैं।

Phonepe UPI ID कैसे ब्लॉक करें:

  • 02268727374 या फिर 08068727374 नंबर पर कॉल करें।
  • जिस मोबाइल नंबर से यूपीआई आईडी लिंक है, उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करें।
  • ओटीपी पूछने पर आपको सिम कार्ड और डिवाइस खोने के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • कस्टमर केयर से कनेक्ट होने के बाद कुछ जानकारी देकर यूपीआई आईडी ब्लॉक कर सकते हैं।

फ़ोन चोरी होने के बाद ध्यान रखे ये बातें

  • अपना मोबाइल खोने या चोरी हो जाने की सूचना तुरंत अपने बैंक और यूपीआई प्लेटफॉर्म को दें।
  • अपने मोबाइल की सिम कार्ड को तुरंत ब्लॉक करवा दें।
  • अपने यूपीआई आईडी की पासवर्ड और पिन को बदल दें।

अपने यूपीआई आईडी को सुरक्षित रखने के लिए यह जरूरी है कि आप इन सावधानियों का ध्यान रखें। अगर आपका मोबाइल खो गया या चोरी हो गया, तो तुरंत अपने यूपीआई आईडी को ब्लॉक करवा दें। इससे आपके पैसे सुरक्षित रहेंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + four =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।