Google भारत में बनाएगा Pixel स्मार्टफोन- Google Pixel Smartphone

Google भारत में बनाएगा Pixel स्मार्टफोन

Google Pixel Smartphone: Google के मेड इन इंडिया Pixel स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में आने वाले हैं। गुरुवार को ये जानकारी अल्फाबेट इंक ने सप्लायर्स को दी है। कंपनी इस साल 10 मिलियन से अधिक पिक्सेल फोन भेजने की अपनी योजना बना रही है। जिसके तहत Google जल्द से जल्द अगली तिमाही तक भारत में Google पिक्सेल स्मार्टफोन बनाना शुरू कर देगी। इससे पहले एपल iPhone 13, iPhone 14 और iPhone 15 का निर्माण भारत में शुरू कर चुकी है। आइए गूगल की इस योजना के बारे में जानते हैं।

मेड इन इंडिया होगा Pixel Phone

Google Pixel Smartphone 5

Google ने बताया कि कंपनी भारत में स्मार्टफोन का निर्माण शुरू करेगा और इसका Pixel 8 2024 में उपलब्ध होगा। रिपोर्ट में बताया गया कि इस कदम से Google को चीन से दूर अपनी सप्लाई चेन में विविधता लाने में भी मदद मिलेगी।जानकारी यह भी सामने आई है कि आने वाले हफ्तों में गूगल अपने Pixel 8 Pro स्मार्टफोन का प्रोडक्शन लाइन तैयार करेगी और अप्रैल-जून में फोन का प्रोडक्शन करेगी। हालांकि कंपनी ने इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी नहीं बताया गया कि Google भारत में कितने फोन बनाने की योजना कर रहा है। ये फोन देश में बिक्री के लिए कब आएंगे।

Google Pixel 8 Pro स्पेसिफिकेशन

Google Pixel Smartphone 1

  • गूगल ने अपने मेगाइवेंट Made By Google Event 2023 में Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro को लॉन्च किया था।
  • फीचर्स की बात करें तो Pixel 8 Pro को 6.7 इंच OLED display के साथ लाया गया है।
  • फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,400 nits पीक ब्राइटनेस मिलती है। कंपनी ने इसे Tensor G3 चिपसेट के साथ पेश किया है।
  • Google Pixel 8 Pro फोन को 12GB रैम और तीन स्टोरेज ऑप्शन 128GB, 256GB और 512GB के साथ लाया गया है।
  • कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इसमें 50MP मेन कैमरा और 48MP अल्ट्रा वाइ़ड कैमरा और 48MP टेलीफोटो लेंस के साथ पेश किया है, फोन में 10.5MP सेल्फी कैमरा मिलता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।