Motorola का ये फोन फोल्ड होने पर बन जाएगा स्मार्टवॉच- Motorola Bendable Phone

Motorola का ये फोन फोल्ड होने पर बन जाएगा स्मार्टवॉच

Motorola Bendable Phone: Motorola अपने यूजर्स के लिए गजब का फोन लेकर आया है। अगर आप भी अपने नॉर्मल फोन से बोर हो चुके हैं तो ये स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। ये फोन स्मार्टवॉच की तरह कलाई पर रोल हो जाएगा। आपको बता दें कि बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2024) में, मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन को पेश है। ये फोन मार्केट में मौजूद सभी फोन से अलग है और इसका डिजाइन स्मार्टवॉच की तरह है। आइए इस फोन के बारे में जानते हैं।

Motorola के फोन के फीचर्स

Untitled Project 2024 02 27T183340.369

फोन में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 6.9 इंच की डायग्नल डिस्प्ले मिलेगी। स्मार्टफोन में थिक बेजेल्स और फोन के बैक रियर में फैब्रिक मैटेरियल लगाया गया है। इस फैब्रिक मैटेरियल से फोन की ग्रिप अच्छी होगी. इस फोन को घड़ी बनाकर इसलिए पहना जा सकता है क्योंकि इसमें मेटल कफ का चुंबकीय लिंक दिया गया है। जिसकी वजह से ये कलाई पर बेंड होकर बंध जाता है।

रोलेबल फोन का खास फीचर

Untitled Project 2024 02 27T183508.754

इस फोन में आपको एक खास फीचर मिल रहा है इसमें एडाप्टिव यूजर इंटरफेस शामिल है। इसकी हेल्प से मोबाइल को टेबल पर बेंड करके रखने से स्क्रीन ऑटोमेटिकली ऊपर हो जाती है। इसके बाद फोन में इंस्टॉल्ड ऐप्स ऊपर शो होने लगते हैं। फोन की स्क्रीन 4.6 इंच की बन जाती है। इस रोलेबल फोन में आप अपनी पसंद का वॉलपेपर कस्टमाइज करके लगा सकते हैं।

फोन की कीमत

Untitled Project 2024 02 27T183653.333

फिलहाल ये केवल एक कॉन्सेप्ट है जिसे एम डब्ल्यू सी 2024 इवेंट में पेश किया गया है। संभावना है कि भविष्य में ये फोन यूजर्स की पंसंद बन सकता है। ये शो इस साल 26 फरवरी से शुरू हुआ है जो 29 फरवरी तक चलेगा। इस इवेंट में टॉप स्मार्टफोन ब्रांड्स, लैपटॉप और फ्यूचिरिस्टिक डिवाइस शो किए जा रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − thirteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।