POCO F7 5G की दूसरी सेल शुरू, मिलेगा बंपर डिस्काउंट और ऑफर

POCO F7 5G की दूसरी सेल शुरू, मिलेगा बंपर डिस्काउंट और ऑफर

source: social media

POCO कंपनी ने भारतीय बाजार में कई शानदार स्मार्टफोन को पेश किया है। कंपनी ने 24 जून को POCO F7 5G को लॉन्च किया था और 1 जुलाई को सेल शुरू की थी लेकिन इस स्मार्टफोन में शानदार फीचर, बेहतर लुक और किफायती कीमत के कारण पहली सेल में इस स्मार्टफोन का स्टॉक खाली हो गया था। आज दोबारा POCO F7 5G स्मार्टफोन की फ्लिपकार्ट पर 12 बजे से सेल शुरू हो गई है। इस सेल में कई बैंक ऑफर और डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

POCO F7 5G के फीचर

POCO F7 5G स्मार्टफोन का पहले स्टॉक में जबरदस्त मांग के कारण इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है। बता दें कि इस स्मार्टफोन में 6.83 इंच का 1.5K Amoled डिस्पले दिया गया है। यह 120hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। कैमरा की बात करें तो 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। साथ ही फ्रंट में सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा दिया गया है।

POCO F7 5G में बड़ी बैटरी

POCO F7 5G में कई फीचर के साथ ही बड़ी बैटरी दी गई है। बता दें कि इस स्मार्टफोन में 7,550MAH की बड़ी बैटरी दी गई है और बैटरी को चार्ज करने के लिए 90W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इतना ही नहीं 22.5W की रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

POCO F7 5G की कीमत और वेरिएंट

POCO F7 5G को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 हजार रुपये है और 12 GB रैम और 512 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 हजार रुपये है। बता दें कि आज सेल में इस स्मार्टफोन में कई बैंक ऑफर के साथ डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इन डिस्काउंट के साथ ही स्मार्टफोन में 2 हजार रुपये की छूट और 5 प्रतिशत का कैशबैक मिल सकता है।

Also Read: Oppo ने लॉन्च की Reno 14 सीरीज, जानें क्या मिलेंगे फीचर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।