सबरीमाला मंदिर के मामले पर सुप्रीम कोर्ट के नौ जजों की पीठ आज करेगी सुनवाई - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

सबरीमाला मंदिर के मामले पर सुप्रीम कोर्ट के नौ जजों की पीठ आज करेगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट की नौ सदस्यीय संविधान पीठ आज विभिन्न धर्मों में और केरल के सबरीमला मंदिर सहित स्थलों और विभिन्न धर्मों में महिलाओं के खिलाफ भेदभाव के मामलों पर सुनवाई करेगी।

सुप्रीम कोर्ट की नौ सदस्यीय संविधान पीठ आज विभिन्न धर्मों में और केरल के सबरीमला मंदिर सहित स्थलों और विभिन्न धर्मों में महिलाओं के खिलाफ भेदभाव के मामलों पर सुनवाई करेगी। इस संविधान पीठ की अध्यक्षता चीफ जस्टिस एसए बोबड़े कर रहे हैं। मामले की पिछली सुनवाई में संविधान पीठ ने साफ कर दिया था कि वह 14 नवंबर को दिए गए समीक्षा आदेश के सवालों पर ही सुनवाई करेगी। 

जामिया यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 5 पर अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग, मामला दर्ज

संविधान पीठ दाऊदी बोहरा मुस्लिम समुदाय में महिलाओं के खतना, मस्जिदों में मुस्लिम महिलाओं के प्रवेश और पारसी व्यक्ति से विवाह करने वाली पारसी महिलाओं को ‘अज्ञारी’ में पवित्र अग्नि स्थल पर प्रवेश से वंचित करने से संबंधित मुद्दों पर विचार करेगी।प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबड़े के अलावा पीठ में न्यायमूर्ति अशोक भूषण, यमूर्ति आर भानुमति, एल नागेश्वर राव,  एस ए नजीर, एम एम शंतनगौदार,आर सुभाष रेड्डी, बी आर गवई और सूर्याकांत शामिल हैं। 
इससे पहले बृहस्पतिवार को चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने कहा कि संविधान पीठ याचिकाकर्ताओं के कुछ वकीलों द्वारा तैयार किए गए मुद्दों पर सुनवाई करेगी और वह आम कानूनी सवालों पर फैसला देने की कोशिश करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।