भाजपा नेता जावड़ेकर बोले - देश का परिवारवाद ने किया बहुत नुकसान - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

भाजपा नेता जावड़ेकर बोले – देश का परिवारवाद ने किया बहुत नुकसान

जावड़ेकर ने कहा कि ‘परिवारवाद की राजनीति ने खा लिया देश को, परिवारवाद ने देश का बहुत नुकसान किया।’उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘कांग्रेस में मां-बेटे ही (कई साल से) अध्‍यक्ष हैं और चुनाव कहां हुए?

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और अमित शाह जैसे पार्टी के नेता सामान्य पारिवारिक पृष्ठभूमि से आए हैं न कि राजनीतिक पृष्‍ठभूमि, बाहुबल या धनबल के कारण और यह केवल भाजपा में ही हो सकता है।पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने हाल ही में सवाल उठाया था कि भाजपा के अध्‍यक्ष का चुनाव कौन व कैसे करता है। इस पर पलटवार करते हुए जावड़ेकर ने कहा कि उन्हें आश्चर्य है कि कांग्रेस नेता पायलट ने ऐसा सवाल किया।
जावड़ेकर ने कहा कि ‘परिवारवाद की राजनीति ने खा लिया देश को, परिवारवाद ने देश का बहुत नुकसान किया।’उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘कांग्रेस में मां-बेटे ही (कई साल से) अध्‍यक्ष हैं और चुनाव कहां हुए? हमारी पार्टी को देखिए, चाहे वह प्रधानमंत्री मोदी हों या राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, अमित शाह आदि‍ अन्य नेता, … वे कहां से आए? वे आम परिवारों से आते हैं जिनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है, बाहुबल या धनबल नहीं है।’उन्होंने कहा, ‘ऐसा केवल भाजपा में हो सकता है दूसरी जगह कहीं नहीं हो सकता।जावड़ेकर ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की परिवारवाद की राजनीति से देश को बहुत नुकसान हुआ है।
2024 के चुनाव में फिर से सत्ता में लौटेंगे मोदी
उन्‍होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री कहते हैं कि हम ‘सबका साथ सबका विकास’ चाहते हैं। उनका विजन देश को आगे ले जाना है।’जावड़ेकर ने कहा कि भाजपा 2023 में राजस्थान विधानसभा चुनाव जीतेगी और मोदी 2024 के चुनाव में फिर से सत्ता में लौटेंगे।उन्होंने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहा करते थे कि दिल्ली से 100 रुपये भेजे जाने पर 15 रुपये ही लाभान्वित तक पहुंचते हैं लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी 100 रुपये दिल्ली से भेजते हैं तो वे पूरे 100 रुपये गरीबों के खाते में जमा होते हैं।जावड़ेकर ने कहा कि बीते आठ साल में किसी भी केंद्रीय मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे और यह बड़ी बात है। उन्‍होंने कहा, “विपक्ष किसी भी केंद्रीय मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगा पाया है। यह कोई सामान्य बात नहीं है।’
भाजपा नेता दिल्ली रोड स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के सभागार में ‘मोदी@20’ पुस्तक पर व्याख्यान दे रहे थे। उल्लेखनीय है कि ‘मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ का लोकार्पण इस साल मई में किया गया था। यह प्रख्यात बुद्धिजीवियों और विषय विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए अध्यायों का संकलन है।जावड़ेकर ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां के कार्यों की सराहना करते हुए कहा, ‘पूनियां ने कहा है कि जब तक पार्टी राज्य में सत्ता में नहीं आती तब तक वह ‘साफा’ नहीं पहनेंगे। राजस्थान में भाजपा मजबूत जनादेश के साथ सरकार बनाएगी और मैं खुद पूनिया को ‘साफा’ पहनाऊंगा।’कार्यक्रम में पूनियां और एक अन्य नेता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 3 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।