इंदौर हदासे के बाद PM मोदी का भोपाल प्रवास का स्वागत कार्यक्रम रद्द - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

इंदौर हदासे के बाद PM मोदी का भोपाल प्रवास का स्वागत कार्यक्रम रद्द

इंदौर में रामनवमी के अवसर पर बावड़ी की छत टूटने से हुए हादसे के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल प्रवास के दौरान होने वाले स्वागत समारोहों को स्थगित कर दिया गया है।

इंदौर में रामनवमी के अवसर पर बावड़ी की छत टूटने से हुए हादसे के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल प्रवास के दौरान होने वाले स्वागत समारोहों को स्थगित कर दिया गया है। प्रधानमंत्री एक अप्रैल को भोपाल आ रहे हैं। भाजपा की ओर से अधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी के भोपाल आगमन को लेकर उनके स्वागत की भव्य तैयारियां की जा रहीं थी, लेकिन इंदौर के मंदिर में हुई दुखद घटना के बाद पार्टी द्वारा रोड-शो, पुष्प वर्षा एवं किसी भी प्रकार का स्वागत कार्यक्रम नहीं होगा।
1680254168 b ghj
बावड़ी की छत की वजह से हुआ हदासा
रामनवमी के मौके पर बेलेश्वर महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे और बावड़ी की छत पर बैठकर हवन पूजन आदि कर रहे थे। अचानक बावड़ी की छत धंस गई और उसमें लोग नीचे गिर गए। लगभग 50 लोग बावड़ी के पानी में जा समाए। उसके बाद से राहत और बचाव कार्य जारी है। बावड़ी के पानी को बाहर निकाला गया और मलबे में तलाशी चली। अभी भी एक व्यक्ति लापता है।
राहत बचाव कार्य जारी
प्रारंभिक तौर पर 13 लोगों की मौत हुई थी, बाद में सेना को राहत और बचाव कार्य के लिए बुलाया गया। रात भर तलाशी अभियान चला और लगातार शवाओं के मिलने का सिलसिला जारी रहा। हादसा स्थल पर मौजूद भाजपा के विधायक आकाष विजयवर्गीय ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान बताया कि इस हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 18 लोग घायल हुए हैं।
1680254110 cvbnhgn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × two =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।