देश में अब नहीं होगी कोयले की कमी, प्रह्लाद जोशी बोले-बारिश और आयात नहीं होने के कारण खड़ा हुआ संकट - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

देश में अब नहीं होगी कोयले की कमी, प्रह्लाद जोशी बोले-बारिश और आयात नहीं होने के कारण खड़ा हुआ संकट

कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी का कहना है कि देश में अब कोयले की कमी नहीं होगी, क्योंकि बुधवार से हर दिन दो टन कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित कर दी गई है।

देश के सामने इस समय कोयले का संकट गहरा रहा है। देश के बिजली बनाए जाने वाले 135 पावर प्लांट में से 18 प्लांट ऐसे है, जहां कोयला पूरा खत्म हो चुका है, यानी यहां कोयले का स्टॉक है ही नहीं, वहीं 20 प्लांट ऐसे हैं जहां लगभग 7 दिन का स्टॉक बचा है। इस बीच कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी का कहना है कि देश में अब कोयले की कमी नहीं होगी, क्योंकि बुधवार से हर दिन दो टन कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित कर दी गई है।
झारखंड के चतरा पहुंचे केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को कहा कि थर्मल पावर संयंत्रों में कोयले की कमी नहीं हो और इसके कारण बिजली का उत्पादन प्रभावित नहीं हो इसके लिए बिजली उत्पादन संयंत्रों की मांग पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है और बुधवार से हर दिन दो टन कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित कर दी गयी है।
1634207980 prhlad
केंद्रीय मंत्री ने यह कहा कि लगातार हुई बारिश के कारण कोयले का उत्पादन प्रभावित होने और आयात बंद होने की वजह से देश में कोयले की कमी हो गई थी लेकिन अब आपूर्ति बढ़ा दी गई है और सभी संयंत्रों की मांग को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है।
गौरतलब है कि रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कोयले का संकट होने की बात खारिज कर दी थी। हालांकि, उन्होंने ये बात जरूर मानी थी कि पहले जहां प्लांट में 17-17 दिन का स्टॉक हुआ करता था, वहां अब 4-5 दिन का ही स्टॉक है। उन्होंने कहा था कि जल्द ही इस संकट को दूर कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + four =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।