और कहा केंद्र सरकार राम मंदिर के मामलें पर कुंभकर्ण की नींद सो रही है लेकिन जनता इस बार उसे जगा देगी। उद्धव ने कहा कि वे जल्द ही वाराणसी जाएंगे और राम मंदिर निर्माण का आंदोलन तेजकरेंगे।राज्य के किसानों का कर्ज जब तक पूरी तरह माफ नहीं होता तब तक वह शांति से नहीं बैठेंगे। श्री ठाकरे ने कहा कि बहुत जल्द वह सूखा प्रभावित इलाके का दौरा शुरू करेंगे। केन्द, सरकार ने किसानों के लिए मदद के जो वादे किये थे उनका क्या हुआ।

उन्होंने कहा कि ‘जय किसान-जय जवान’ का नारा तो लगाया जाता है लेकिन किसानों को फसल बीमा में छला गया।  उन्होंने कहा कि भाजपा बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष एवं केन्द्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मामलों के मंत्री रामविलास पासवान के सामने झुक गयी लेकिन भाजपा को उनसे पूछना चाहिए कि राम मंदिर के संबंध इन नेताओं की क्या राय है।

उन्होंने कहा कि राम मंदिर का मामला पिछले कई वर्षों से अदालत में चल रहा है लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ जबकि गुजरात में मुठभेड़ में मारे गये सोहराबुद्दीन और अन्य मामले में सभी आरोपी बरी कर दिये गये। श्री ठाकरे ने कहा कि कहा जाता है राम मंदिर बनायेंगे, यह भी कहा जाता है कि उस स्थान पर राम मंदिर था, राम मंदिर है और रहेगा लेकिन राम मंदिर दिखेगा भी कभी। उन्होंने कहा कि लोग भाजपा और शिव सेना के गठबंधन के संबंध में पूछते हैं तो वह कहना चाहते हैं कि राज्य की जनता ही इसका निर्णय लेगी। उन्होंने जनता से अपील की जिस तरह तेलंगाना में क्षेत्रीय दल को विजय मिली है उसी तरह महाराष्ट्र शिव सेना का साथ वह साथ दे।