केरल समेत अन्य राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों से यूपी सतर्क - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

केरल समेत अन्य राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों से यूपी सतर्क

केरल समेत देश के अन्य राज्यों में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों से सतर्क उत्तर प्रदेश में कोविड प्रोटोकाल और रात्रिकालीन कर्फ्यू का कड़ई से पालन करने के निर्देश दिये गये हैं।

केरल समेत देश के अन्य राज्यों में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों से सतर्क उत्तर प्रदेश में कोविड प्रोटोकाल और रात्रिकालीन कर्फ्यू का कड़ई से पालन करने के निर्देश दिये गये हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड प्रबंधन के लिये गठित टीम 09 की बैठक में कहा कि विभिन्न राज्यों में कोविड के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। हमें सावधान रहना होगा। अतिरिक्त स्थिति बरतनी होगी। कोविड प्रोटोकॉल का कड़ई से पालन किया जाना बहुत जरूरी है। रात्रि 10 बजे के बाद रात्रिकालीन कर्फ्यू को प्रभावी बनाया जाए। पुलिस टीम हूटर बजाकर समय से पूर्व एक चेतावनी जारी करे, ताकि 10 बजे तक दुकानें बंद हो जाएं। लोग अनावश्यक सड़कों पर न घूमें।
उन्होने कहा कि एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेसि्टंग और त्वरित ट्रीटमेंट की नीति के साथ-साथ तेज टीकाकरण की नीति से उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रित स्थिति में है। प्रदेश में अब तक 07 करोड़ 12 लाख 89 हजार 637 टेस्ट हो चुके हैं। यह देश में किसी एक राज्य द्वारा की गई सर्वाधिक कोविड टेसि्टंग है। 25 अगस्त तक 06 करोड़ 60 लाख 82 हजार से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। 05 करोड़ 55 लाख 94 हजार से अधिक लोगों ने टीके की कम से कम एक डोज जरूर ले ली है।
श्री योगी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की स्थिति नियंत्रण में है। संक्रमण दर न्यूनतम स्थिति में है। पिछले 24 घंटो में हुई 02 लाख 16 हजार 629 सैम्पल की टेसि्टंग में 60 जिलों में एक भी नया मरीज नहीं पाया गया। मात्र 19 नए संक्रमित पाए गए, जबकि 22 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए। इस अवधि में एक भी मरीज की मृत्यु भी नहीं हुई। प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 342 है। कोविड रिकवरी दर 98.6 है, जबकि बीते 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + 9 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।