West Bengal: 24 घंटे में 10 नवजात शिशुओं की मौत, जाँच के आदेश

West Bengal: 24 घंटे में 10 नवजात शिशुओं की मौत, जाँच के आदेश

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गुरूवार को 24 घंटे के भीतर 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक 10 बच्चों में से तीन का जन्म अस्पताल में हुआ था और सात को जंगीपुर सब-डिविजनल हॉस्पिटल से वहां लाया गया था। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और प्रसिद्ध डॉक्टरों का एक मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है।

  • मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल की घटना
  • 24 घंटे के भीतर दस नवजात शिशुओं की मौत
  • जाँच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन

मरीजों का तंता लगने से हुई मौत

कॉलेज के प्रिंसिपल अमित दान के मुताबिक अस्पताल में और मरीजों को भर्ती करने की जगह नहीं थी। मरीजों की अचानक भीड़ बढ़ने से अस्पताल पर दवाब बढ़ा और शिशुओं की मौत हो गई।  वरिष्ठ अधिकारी ने यह भी बताया कि मरने वाले नौ नवजात शिशुओं में से दो जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित थे, एक को जन्मजात न्यूरोलॉजिकल समस्या थी, दो सेप्टीसीमिया से पीड़ित थे,  तीन का जन्म के समय वजन कम था।

‘पूरी कोशिश के बाद भी बच्चों को नहीं बचा पाए’

अमित दान ने बताया, “एक और समस्या यह है कि पीडब्ल्यूडी में जंगीपुर अस्पताल में काम चल रहा है और वहां के सभी मरीजों को हमारे पास भेजा जा रहा है। हमारे पास 129 बिस्तर और 300 मरीज हैं। हमारे पास यहां उनका इलाज करने के लिए ऐसी कोई सुविधा नहीं थी। ”

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।