Yogi सरकार ने शुरू की गणतंत्र दिवस की तैयारी

Yogi सरकार ने शुरू की गणतंत्र दिवस की तैयारी

उत्तर प्रदेश में 26 जनवरी को राष्ट्र के उत्सव गणतंत्र दिवस की मेजबानी को लेकर Yogi सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अमृतकाल के दूसरे गणतंत्र दिवस को भव्य तरीके से मनाने के लिए एक व्यापक गतिविधि योजना तैयार की जा रही है और जल्द ही इसे अमल में लाया जाएगा। संपूर्ण राज्य राष्ट्रीय उत्सव को पारंपरिक, सरल, फिर भी आकर्षक तरीके से मनाएगा।

republic day 4

Highlights:

  • एक परामर्श समिति का गठन किया जायेगा जो सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा करेगा 
  • युवाओं को ‘मेरा युवा भारत’ ऐप के बारे में जागरुक करने की मुहीम
  • UP में आजादी के अमृतकाल में यह दूसरा गणतंत्र दिवस होगा

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि एक परामर्श समिति का गठन किया जाए। इसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों के परिजनों, विभिन्न समाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों, सरकारी विभागों, शैक्षिक संस्थाओं तथा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा, जो गणतंत्र दिवस के आयोजन में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर सकें।

dance

इसके अतिरिक्त, देश के युवाओं को ‘मेरा युवा भारत’ ऐप के बारे में जागरुक करने व इससे जोड़ने के लिए प्रेरित करने की मुहिम भी छेड़ी जाएगी। इस वर्ष 26 जनवरी को देश का 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। खास बात यह है कि आजादी के अमृतकाल में यह दूसरा गणतंत्र दिवस होगा और इसी बात को ध्यान में रखकर पारंपरिक सादगी युक्त आकर्षक तरीके से प्रदेश भर में विभिन्न आयोजन होंगे।
मुख्य सचिव के निर्देशानुसार सरकारी भवनों में साढ़े आठ बजे व शिक्षण संस्थानों में 10 बजे झंडारोहण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखंडता, धर्म निरपेक्षता और सांप्रदायिक सौहार्द की भावना पर बल दिया जाएगा। राष्ट्रगान के सामूहिक गायन के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के बलिदान को नमन किया जाएगा और उनके परिजनों को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके अलावे कई कार्यक्रम होंगे।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 12 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।