सड़क किनारे खाना बनाकर ट्रक ड्राइवर बना सोशल मीडिया का स्टार-Desi Influencer Truck Driver Cooking Videos

सड़क किनारे खाना बनाकर ट्रक ड्राइवर बना सोशल मीडिया का स्टार

Desi Influencer Truck Driver Cooking Videos

Desi Influencer Truck Driver Cooking Videos: इंटरनेट पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते हैं। वहीं जनता को कब क्या चीज पसंद आ जाएगी इसका बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। वहीं इन दिनों एक वीडियो (Desi Influencer Truck Driver Cooking Videos) भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई लोग इसी वायरल वीडियो के जरिए रातों-रात स्टार बन जाते हैं। वहीं कुछ इस वीडियो में ट्रक ड्राइवर के साथ हुआ। वह भी रातों-रात छा गया और लोग उसे भारी संख्या में फॉलो करने लगे।

Desi Influencer Truck Driver Cooking Videos

राजेश रावाणी की वीडियो ने लोगों को किया इंप्रेस

राजेश रावाणी पेशे से ट्रक (Desi Influencer Truck Driver Cooking Videos) ड्राइवर हैं। जिनके इंस्टाग्राम पर 4.12 लाख फॉलोअर्स हैं। वहीं यूट्यूब पर 1.2 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। उनके ब्लॉग में ट्रक ड्राइवर्स (Desi Influencer Truck Driver Cooking Videos) की रोजमर्रा की जिंदगी की झलक भी देखने को मिलती है। वो रोड के किनारे खाना बनाते हैं, बाकी ट्रक ड्राइवर्स से बात करते हैं और दिलचस्प अंदाज में लोगों से मिलते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by R_ Rajesh (@r_rajesh_07)

Courtesy : पोस्ट को इंस्टाग्राम पर @r_rajesh_07 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

लोगों के आए रिएक्शन

उनके वीडियो पर यूजर्स जमकर कॉमेंट करते हैं। फिश करी बनाने का यह वीडियो (Desi Influencer Truck Driver Cooking Videos) भी लोगों को काफी पसंद आया। एक यूजर ने उनके इस वीडियो पर लिखा है- ट्रक ड्राइवर के साथ फाइव स्टार होटल। एक और यूजर ने लिखा है- अंकल प्लीज ड्रोन से मेरे लिए भी पार्सल कर दो। एक और यूजर ने लिखा है- अंकल शीशा साफ कर दूंगा बस अपने साथ ले लो। पेट्रोल भी डलवा दिया करूंगा।

Desi Influencer Truck Driver Cooking Videos

खाना बनाने का तरीके पर लोगों का आया दिल

आपने वीडियो में राजेश रावाणी कभी फिश करी, कभी मटन करी तो कभी (Desi Influencer Truck Driver Cooking Videos) चिकन करी बनाते नजर आते हैं। उनके खाना बनाने के तरीके पर इंटरनेट की जनता कायल हो गई है। उनके कई वीडियो इस कदर वायरल हो गए हैं कि उन पर फॉलोअर्स की बरसात होने लगी है। हर कोई उनके खाने की तारीफ करता नजर आता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 10 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।