US सैन्य ठिकानों पर हमले के बाद ईरान का बयान, कहा- अमेरिका से युद्ध का इरादा नहीं - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

US सैन्य ठिकानों पर हमले के बाद ईरान का बयान, कहा- अमेरिका से युद्ध का इरादा नहीं

ईरान ने कहा है कि इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर किए गए हमले आत्मरक्षा में उठाया गया कदम है और यह संयुक्त राष्ट्र की घोषणापत्र के अनुरूप है।

ईरान ने कहा है कि इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर किए गए हमले आत्मरक्षा में उठाया गया कदम है और यह संयुक्त राष्ट्र की घोषणापत्र के अनुरूप है। ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने ट्वीट कर कहा, “ईरान ने संयुक्त राष्ट्र घोषणापत्र के अनुच्छेद 51 के तहत आत्मरक्षा में उस अमेरिकी ठिकाने को निशाना बनाया जहां से हमारे नागरिकों और वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ कायरतापूर्ण सशस्त्र हमला किया गया था। हम तनाव बढ़ाना या युद्ध नहीं चाहते हैं, लेकिन किसी भी आक्रमण के खिलाफ खुद का बचाव करेंगे।” 


इससे पहले ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गॉर्ड कोर ने एलान किया कि इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमले प्रतिशोध अभियान (शहीद सुलेमानी अभियान) का हिस्सा है। पिछले शुक्रवार को इराक की राजधानी बगदाद में हुए अमेरिकी हमले में ईरान का शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी समेत कई लोग मारे गये थे जिसका प्रतिशोध लेने की ईरान ने धमकी दी थी। अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक ईरान के मिसाइल हमले में किसी भी अमेरिकी सैनिक के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

ईरान के मिसाइल हमले के बाद बोले ट्रंप- अमेरिका के पास विश्व की सबसे ताकतवर सेना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + nineteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।