Pakistan News: खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा हमला, विस्फोट में 5 पुलिसकर्मियों की मौत, 22 से ज्यादा घायल

पाकिस्तान के Khyber Pakhtunkhwa में बड़ा हमला, धमके में 5 पुलिसकर्मियों की मौत, 22 से ज्यादा घायल

Khyber Pakhtunkhwa

एक बार फिर पाकिस्तान (Pakistan) में बड़ा धमाका हुआ है। बता दें खैबर पख्तूनख्वा में रविवार को बाजौर में पोलियो टीम की सुरक्षा में तैनात 5 पुलिसर्मियों की मौत हो गई है। इतना ज्यादा तेज था कि 22 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। यह हमला उस समय हुआ। जब बाजौर जिले में एंटी पोलियो अभियान में ड्यूटी पर लगी पुलिस टीम को ट्रक में ले जाया जा रहा था। इसी दौरान आईईडी धमाके में पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। घायलों को बाजौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में कई की हालत गंभीर है।

  • पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में फिर हुआ बड़ा हमला
  • विस्फोट में पांच पुलिसकर्मियों की मौत, कई घायल
  • घायलों को बाजौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया

पाकिस्तान में अफगानिस्तान से सटी इस सीमा पर हमले बढ़े

जिस जगह पुलिस टीम को निशाना बनाया गया, वह बाजौर का मामुंद इलाका है और यह इलाका अफगानिस्तान की सीमा से सटा हुआ है। साल 2021 में जब से अफगानिस्तान में तालिबान का शासन आया है, तब से पाकिस्तान में अफगानिस्तान से सटी इस सीमा पर हमले बढ़ गए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन इससे पहले भी पोलियो वैक्सीनेशन अभियान पर पाकिस्तान तालिबान ने कई हमले किए हैं। ऐसे में ताजा मामले में भी पाकिस्तान तालिबान की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता।

5 8

पाकिस्तान में हाल के समय में बढ़े आतंकी हमले

दरअसल, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में रविवार को भी एक आतंकी हमले में चार लोगों की मौत हो गई थी। अज्ञात बंदूकधारियों ने दो वाहनों पर अंधाधुंन गोलियां बरसाईं थी। यह हमला पाराचिनार से पेशावर के रास्ते पर हुआ। अभी तक इस हमले की किसी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि यह इलाका शिया और सुन्नियों के बीच सांप्रदायिक हिंसा के लिए भी जाना जाता है। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में साल 2023 में 419 आतंकी हमले हुए, जिनमें 620 लोग मारे गए। मरने वालों में 306 सुरक्षाकर्मी, 222 आम नागरिक और 92 आतंकी शामिल थे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + twenty =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।