Bihar: कोविड पर सीएम नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हमें कोरोना पर रहना पड़ेगा अलर्ट - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

Bihar: कोविड पर सीएम नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हमें कोरोना पर रहना पड़ेगा अलर्ट

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चीन के बाद दुनिया के कई देशों में एक बार फिर कोरोना के पांव पसारने से उत्पन्न आशंकाओं के बीच आज सभी से अलर्ट रहने की अपील की।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चीन के बाद दुनिया के कई देशों में एक बार फिर कोरोना के पांव पसारने से उत्पन्न आशंकाओं के बीच आज सभी से अलर्ट रहने की अपील की।
New advisory issued after increasing cases of Corona in china Nitish kumar  said We are already active Covid 19 test continues in Bihar - कोरोना के  बढ़ते मामलों के बाद नई एडवाइजरी
नीतीश  कुमार ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व। अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कोरोना से बचाव की तैयारियों से संबंधित प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘हमलोगों के यहां कोरोना के सक्रिय मामले शून्य पर पहुंच गए हैं। जब से कोरोना शुरू हुआ है हमलोग कोरोना की लगातार जांच करा रहे हैं। हमलोग शुरु से ही अलर्ट रहे हैं। कोरोना जांच और टीकाकरण दोनों कराते रहे हैं। यहां मरीजों के इलाज का भी प्रबंध है। प्रतिदिन लगभग 45-50 हजार लोगों का यहां कोरोना जांच किया जा रहा है, इसके अलावे लगभग 5-6 हजार टीकाकरण भी किया जा रहा है।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि जानकारी मिल ही रही है कि दूसरी जगहों पर कोरोना के फिर से कुछ मामले सामने आए हैं। केंद, सरकार भी कोरोना को लेकर सभी को अलर्ट कर रही है। 
Kurhani By-Election 2022: कुढ़नी उपचुनाव क्यों हार गई JDU? CM नीतीश कुमार  ने भरी सभा में तोड़ी चुप्पी - CM Nitish Kumar gave reason for defeat in the  kurhani by election 2022
हम सभी को कोरोना को लेकर अलर्ट रहना है। हमलोगों ने कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है कि एक-एक चीज पर नजर रखें। बाहर से जो आ रहे हैं उनकी जांच कराएं।  कुमार ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) प्रश्न पत्र लीक मामले पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इसके संबंध में जैसे ही जानकारी मिली उन्होंने पूरे तौर पर इसकी जांच करने को कहा है। उन्होंने कहा कि सभी पहलूओं की ठीक ढंग से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 15 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।