उपेंद्र कुशवाहा का पवन सिंह पर निशाना ,बोले जनता को सब पता है क्या करना है

उपेंद्र कुशवाहा का पवन सिंह पर निशाना बोले – जनता को सब पता है क्या करना है

upendra kushwaha

Lok Sabha Election 2024: काराकाट लोकसभा से एनडीए के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने भोजपुरी सुपरस्टार और काराकाट के निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह पर निशाना साधा है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि काराकाट की जनता नरेंद्र मोदी के साथ है और जनता को मालूम है कि करना क्या है उनका कहना कि नरेंद्र मोदी की गारंटी पर लोगों को भरोसा है और इसी भरोसे के भल पर वो चुनाव भी जीतेंगे।

Highlights:

  • काराकाट लोकसभा से एनडीए के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा 
  • काराकाट के निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह
  • वहीं महागठबंधन से राजा राम सिंह कुशवाहा मैदान में है

पहले आसनसोल से भाजपा ने दिया था पवन सिंह को टिकट ..

बीजेपी ने अपने पहले लिस्ट में भोजपुरी स्टार पवन सिंह को बंगाल के आसनसोल की सीट से उम्मीदवार बनाया था लेकिन पवन सिंह ने टिकट लौटा दिया था ,अब जब खुद पवन सिंह ने काराकाट से निर्दलीय लड़ने की घोषणा कर दी है तो इसका साफ़ मतलब है कि आने वाले दिनों में एनडीए और महागठबंधन दोनों को नुकसान हो सकता है। आपको बता दें पहले बीजेपी ने आसनसोल से से टिकट दिया था और एक वीडियो में पवन खुश भी नज़र आ रहे थे लेकिन कयास ये लगाए जाने लगे कि उनके कुछ गानों की वजह से बीजेपी को बंगाल में नुकसान हो रहा था। इसके तुरंत बाद पवन सिंह ने टिकट वापस कर दिया था।

यह भी पढ़ें .. Samajwadi Party List: सपा ने जारी की उम्मीदवारों की नई सूची , 7 सीटों पर उतारे प्रत्याशी

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा क्या ..

एनडीए के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मैं किसी व्यक्ति पर निजी टिपण्णी नहीं करता हूँ मुझे जनता पर पूरा विश्वास है और जनता मोदी की गारंटी पर भरोसा करेगी। इसके सात ही उपेंद्र कुशवाहा ने आरजेडी पर भी हमला बोला है उन्होंने कहा कि 23 सीटों पर लड़ने वाली पार्टी आज पुरे देश के लिए घोषणा पत्र कैसे जारी कर सकती है।

मजेदार होगा काराकाट का दंगल ..

इस बार काराकाट लोकसभा का मुकाबला बहुत ही मजेदार होने जा रहा है इस सीट पर अबकी बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। एक तरफ एनडीए ने उपेंद्र कुशवाहा को उतारा है वहीं महागठबंधन से राजा राम सिंह कुशवाहा मैदान में है इसके अलावा अब इस सीट से पवन सिंह भी निर्दलीय ताल ठोक रहें हैं। अब देखना होगा की इस बार हॉट सीट बना काराकाट किसका होता है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 17 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।