अदा शर्मा इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म को दर्शकों से तो अच्छा रिस्पॉन्स मिल ही रहा है, इसके साथ ही मूवी बॉक्स ऑफिस पर भी धमाकेदार बिजनेस कर रही है। एक तरफ जहां देशभर में ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है और लोग इसका विरोध कर रहे हैं। दूसरी तरफ फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है।

फिल्म को लेकर बवाल के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा का एक वीडियो इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रही है जिसमें एक्ट्रेस मंदिर में बैठे हुए शिव भक्ति में लीन नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर हमेशा अपनी बोल्डनेस को लेकर लाइमलाइट में रहने वाली अदा शर्मा का ये सादगी भरा अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा है और वो उनकी वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।

अदा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पीले सूट सलवार पहने मंदिर में शिवलिंग के सामने बैठी हुई हैं और पूरे विधि विधान के साथ शिव तांडव का पाठ कर रही हैं। अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए द केरल स्टोरी एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी एनर्जी का सीक्रेट। वो एनर्जी, जो मुझे प्रतिबंधों का सामना करने की अनुमति देती है। मुझे अपना बनाने के लिए थैंक्यू।’
खास बात ये भी है कि आज तमिल ब्राह्मण परिवार से ताल्लुख रखने वाली अदा शर्मा का बर्थडे भी है और अपने जन्मदिन पर एक्ट्रेस ने ये वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है। वीडियो को शेयर करने के कुछ घंटों बाद ही इसे 1.3 लाख से ज्यादा के लाइक्स मिले हैं। वहीं, ‘द केरल स्टोरी’ के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने ट्वीटर पर एक्ट्रेस संग फोटो शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है।

डायरेक्टर ने अदा को बर्थडे विश करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपने पहले ही देश से जन्मदिन का तोहफा ले लिया है। अब आप इंडियन सिनेमा लगाम लगाएंगी।’ बता दें कि ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को पहले मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री किया गया था। धीरे-धीरे फिल्म को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और अब हरियाणा में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है। इस फिल्म को पीएम मोदी ने भी अपना समर्थन दिया था।