'सालार' के बाद प्रभास इस फिल्म से तहलका मचाने को तैयार, 'रिबेल स्टार' का फर्स्ट लुक आया सामने

‘सालार’ के बाद प्रभास इस फिल्म से तहलका मचाने को तैयार, ‘रिबेल स्टार’ का फर्स्ट लुक आया सामने

साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार: पार्ट 1 सीजफायर’ हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म ने धामकेदार कमाई कर सभी को चौंका दिया है। ‘सालार’ की कहानी और स्टार कास्ट रिलीज के बाद अभी तक चर्चा में बनी हुई है। ‘सालार’ ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की है। इस फिल्म के हिट होने के बाद प्रभास की किस्मत एक बार फिर चमक उठी है। बीते साल प्रभास की ‘आदिपुरुष’ बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। अब प्रभास ने ‘सालार’ से दामदार वापसी की है। इस बीच प्रभास की अपकमिंग फिल्म को लेकर धमाकेदार अपेडट सामने आया है।

  • साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार: पार्ट 1 सीजफायर’ हाल ही में रिलीज हुई
  • इस बीच प्रभास की अपकमिंग फिल्म को लेकर धमाकेदार अपेडट सामने आया

प्रभास की अपकमिंग फिल्म

‘सालार: पार्ट 1 सीजफायर’ की सफलता के बाद ‘सालार’ स्टार ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द राजा साब’ की अनाउंसमेंट खास अंदाज में की है। फिल्म ‘द राजा साब’ पीपल मीडिया फैक्ट्री बैनर के तहत निर्देशक मारुति की एक धमाकेदार रोमांटिक हॉरर फिल्म है। पैन-इंडिया फिल्म तमिल, कन्नड़, मलयालम, तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगी। साउथ सुपरस्टार प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पोस्टर के साथ फिल्म ‘द राजा साब’ की अपडेट शेयर की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

प्रभास का अतरंगी अंदाज

‘द राजा साब’ में प्रभास लुंगी लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रभास का ये लुक इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को उनका ये खास अंदाज बहुत पसंद आ रहा है। एक्टर ने फिल्म ‘द राजा साब’ का पोस्टर शेयर कर लिखा, ‘इस त्योहार के सीजन में ये देखाए द राजा साब की पहली झलक।’ बता दें कि लोकप्रिय डायरेक्टर मारुति प्रभास की इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं। फिल्म का संगीत राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीतकार थमन एस द्वारा तैयार किया जा रहा है।

Prabhas Filmy Friday

प्रभास का वर्कफ्रंट

प्रभास की कई फिल्में पाइपलाइन में है। इस लिस्ट में कल्कि 2898 का नाम भी शामिल है। इस मूवी में दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाली हैं। बता दें कि फिल्म ‘द राजा साब’ के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी टीजी विश्वा प्रसाद ने उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × two =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।