अनु मलिक और विशाल ददलानी ने Indian Idol में ऐसी बात सुन एंकर पर फेंक दिया जूता - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

अनु मलिक और विशाल ददलानी ने Indian Idol में ऐसी बात सुन एंकर पर फेंक दिया जूता

टीवी शो Indian Idol सीजन 10 सिंगिग और मस्ती का दौर जारी है। शो पर कई सारे प्रतियोगी ऐसे हैं जोकि सिंगर बनने का सपना छोड़ चुके थे

टीवी शो Indian Idol सीजन 10 सिंगिग और मस्ती का दौर जारी है। शो पर कई सारे प्रतियोगी ऐसे हैं जोकि सिंगर बनने का सपना छोड़ चुके थे लेकिन उन्होंने इंडियन आयडल में आने की पूरी कोशिश की ऐसे में ही एक सिंगर कोलकाता के सौम्य हैं।

ddaae13cffd2ab0e1e36e72eeca6bd8b

हाल ही में देश के क्लासिकल रॉकस्टर के नाम से नामित किए गए सौम्य ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ Indian Idol में कंपटीशन को काफी ज्यादा बढ़ा दिया है। इतना ही नहीं जजों को भी इस बात का यकीन है कि शो में इनका सफर लंबा होगा। वहीं शो में जब फिल्म फन्ने खां प्रमोट करने ऐश्वर्या राय,अनिल कपूर और राजकुमार राव सभी पहुंचे तो उन्होंने भी सौम्य की सिंगिग की बहुत तरीफ की।

pjimage 32

विशाल ददलानी और अनु मलिक ने शो पर कर दिया कुछ ऐसा

Indian Idol शो पर सिंगिंग के अलावा मनीष पॉल अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से भी लोगों को अक्सर मनोरंजन करते ही रहते हैं। हाल ही में उन्होंने इतना बेकार जोक सुनाया था कि विशाल ददलानी और अनु मलिक ने उन्हें जूता तक फेंक का मार दिया।

thequint2F2018 082F5e3025ed 234b 4e1d 9e76 16ca6d80fb152FDSC 0695

बता दें कि मनीष पॉल ने एक जोक सुनाते हुए कहा कि ‘एक 21 साल का शख़्स डॉक्टर के पास गया और बोला कि डॉक्टर साहब, मेरा जवान दिल, मेरा जवान घुटना और जवान किडनी निकाल दीजिए।  डॉक्टर ने कहा कि मैं तुम्हारा जवान दिल और जवान किडनी तो निकाल दूंगा लेकिन जवान घुटना नहीं निकाल पाऊंगा क्योंकि अनु जी ने ऐसा कहा है।

cats 31

ये सुनकर उस लड़के ने पूछा, ऐसा क्यों ? तो उन्होंने कहा क्योंकि अनु जी ने कहा है कि एक बार जो जाए, जवानknee फिर न आए। इसी वाहियात जोक को सुनने के बाद विशाल और अनु ने मनीष पॉल पर जूता उठाकर फेंक दिया था।

cats 31

जाहिर सी बात है कि इस साल इंडियन आयडल की टॉप 14 की लिस्ट में फेमस सिंगर नीति मोहन के कजिन विभोर पराशर का नाम भी शमिल हैं। वहीं विभोर के Indian Idol टॉप फाइनलिस्ट्स में जगह बनाने पर नीति मोहन बेहद खुश नहर आई।

Screenshot 1 13

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − ten =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।