टीएमसी सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां अक्सर किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। इन दिनों बंगाली एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में छाई हुई हैं। वहीं पिछले दिनों नुसरत ने खुद यश के बर्थडे के दिन उनके केक पर हसबैंड और पापा लिखवाकर इस बात को साफ कर दिया है कि यश ही उनके बच्चे के पिता और उनके पति हैं। इसी बीच नुसरत जहां ने यश दासगुप्ता संग फेस्टिव फोटोशूट कराया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दुर्गा पूजा पर करवाए गए इस लेटेस्ट फोटोशूट में यश और नुसरत की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली है। अपने इस फोटोशूट में दोनों ने एथनिक आउटफिट को चुना है, जिसमें दोनों बहुत सुन्दर लग रहे हैं।

इस दौरान नुसरत कभी सूट तो कभी साड़ी और लॉन्ग ड्रेस पहने पूजा देते नजर आई। वहीं दास गुप्ता भी अलग-अलग आउटफिट में हैंडसम लग रहे हैं।

बता दें, नुसरत और यश ने टी2 टेलीग्राफ के लिए अपना ये फोटोशूट करवाया है, जिसमें नुसरत अपने पति यश के साथ अलग-अलग पोज देती हुई नजर आ रही हैं। वह कभी फोटो में बैठी हुई तो कभी यश दासगुप्ता को निहारती हुई दिख रही हैं। इसके अलावा कुछ तस्वीरों में नुसरत, यश की गोद में बैठी नजर आ रही हैं। दोनों का यह फोटोशूट एक फैन पेज ने शेयर किया है।

वैसे नुसरत सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव रहती हैं और फैंस संग अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। मालूम हो एक्ट्रेस ने निखिल ने 2019 में शादी की थी, लेकिन उनकी यह शादी लंबी नहीं चली और दोनों एक दूसरे से अलग हो गए।

खैर इन दिनों नुसरत जहां मदरहुड एंजॉय कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है, जिसका नाम ‘ईशान’ है और अंग्रेजी में इसे ‘Yishaan’के नाम से जाना जाएगा। वहीं नुसरत ने हाल ही में बताया है कि दास गुप्ता ही उनके बेटे के पिता हैं। उन्होंने अपने बेटे के बर्थ सर्टिफिकेट से कन्फर्म कि बच्चा यश का है।