Vicky Kaushal ने शेयर किया फिल्म "सैम बहादुर'' का नया पोस्टर, एक्टर का लुक कर देगा हैरान - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

Vicky Kaushal ने शेयर किया फिल्म “सैम बहादुर” का नया पोस्टर, एक्टर का लुक कर देगा हैरान

बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर कहे जाने वाले विक्की कौशल एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गए हैं। दरअसल विक्की कौशल ने हाल ही में अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सैम बहादुर’ का नया पोस्टर रिलीज किया है। ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हो रही हैं। इस फिल्म के नए पोस्टर में विक्की वर्दी में नजर आ रहे हैं ‘सैम बहादुर’ के टीजर रिलीज से पहले विक्की कौशल ने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। फिल्म का नया पोस्टर सामने आते ही सुर्खियों में छा गया है।

image 8582183

विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ के इस नए पोस्टर में उनके लुक को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और तारीफ भी कर रहे हैं। फिल्म के इस पोस्टर को शेयर करते हुए विक्की कौशल ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया हैं। बता दे की यह फिल्म 1 दिसंबर, 2023 को रिलीज होगी। इसके साथ ही विक्की ने इस पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-“ज़िंदगी उनकी, इतिहास हमारा।” सैम बहादुर टीजर कल रिलीज होगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

बता दे की फिल्म में विक्की पूर्व सेना प्रमुख सैम मानेकशॉ के मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है। वही सैम बहादुर का टीजर 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच के दौरान दिखाया जाएगा, जिसे दुनिया भर के लाखों क्रिकेट प्रशंसकों द्वारा देखे जाने की उम्मीद है। सैम बहादुर के टीजर को भारत -पाकिस्तान मैच में रिलीज इसलिए किया जाएगा जिससे काफी लोग इसे देखे।

image 8747371

फिल्म के स्टारकास्ट की बात करे तो इसमें विक्की कौशल के अलावा एक्ट्रेस फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी नजर आएंगी।

image 6130611

वही मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नीरज काबी, कृष्ण कांत सिंह बुंदेला भी हैं। यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी जहां इसकी टक्कर रणबीर कपूर-स्टारर गैंगस्टर फिल्म ‘एनिमल’ से होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 1 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।