केनरा बैंक, JSW एनर्जी सहित 13 कंपनियों को MSCI इंडिया सूचकांक में किया गया शामिल 13 Companies Including Canara Bank, JSW Energy Included In MSCI India Index

केनरा बैंक, JSW एनर्जी सहित 13 कंपनियों को MSCI इंडिया सूचकांक में किया गया शामिल

केनरा बैंक, JSW एनर्जी, NHPC और जिंदल स्टेनलेस सहित 13 कंपनियों को MSCI इंडिया सूचकांक में शामिल किया जाएगा। सूचकांक का संकलन करने वाले MSCI के अनुसार, बॉश, केनरा बैंक, इंडस टावर्स, जिंदल स्टेनलेस, JSW एनर्जी, मैनकाइंड फार्मा, एनएचपीसी, पीबी फिनटेक, फीनिक्स मिल्स, सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया, सुंदरम फाइनेंस, थर्मैक्स और टोरेंट पावर MSCI इंडिया सूचकांक में शामिल होने वाली कंपनियां हैं।

  • 13 कंपनियों को MSCI इंडिया सूचकांक में शामिल किया जाएगा
  • 3 कंपनियां बर्जर पेंट्स, इंद्रप्रस्थ गैस और वन97 कम्युनिकेशंस सूचकांक से बाहर
  • ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स के घटकों में बदलाव 31 मई 2024 को कारोबार के अंत में होंगे

3 कंपनियां सूचकांक से बाहर हुईं

msci2

दूसरी ओर तीन कंपनियां बर्जर पेंट्स, इंद्रप्रस्थ गैस और वन97 कम्युनिकेशंस सूचकांक से बाहर हो गईं। इसमें कहा गया, ‘‘MSCI (मॉर्गन स्टेनली कैपिटल इंटरनेशनल) ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स के घटकों में बदलाव 31 मई 2024 को कारोबार के अंत में होंगे।’’

कुछ कंपनियां BSE पर बढ़त के साथ कारोबार कर रही

compnies

सूचकांक में शामिल की गईं कुछ कंपनियां BSE पर बढ़त के साथ कारोबार कर रही हैं। ग्लोबल इक्विटी पोर्टफोलियो को आंकने के लिए वैश्विक वित्त घराने ‘एमएससीआई ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स’ का व्यापक रूप से इस्तेमाल करते हैं।

नोट – इस खबर में दी गयी जानकारी निवेश के लिए सलाह नहीं है। ये सिर्फ मार्किट के ट्रेंड और एक्सपर्ट्स के बारे में दी गयी जानकारी है। कृपया निवेश से पहले अपनी सूझबूझ और समझदारी का इस्तेमाल जरूर करें। इसमें प्रकाशित सामग्री की जिम्मेदारी संस्थान की नहीं है। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 3 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।