Byjus Crisis: BYJU’s नहीं दे पाएगी अपने कर्चारियों को वेतन, CEO ने मांगी माफी

BYJU’s नहीं दे पाएगी अपने कर्चारियों को वेतन, CEO ने मांगी माफी

Byjus Crisis

Byjus Crisis: Byju’s इस समय अपने आर्थिक संकट से जूझ रहा है। इसी बीच अब खबर आ रही है कि Byju’s  अपने कर्मचारियों को सैलरी नहीं दे पाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि राइट इश्‍यू से जुटाई राशि तब तक नहीं निकाली जा सकेगी, जब तक कि मामला सुलझ नहीं जाता।

Highlights

  • बायजू काफी मुश्किलों से घिरी 
  • बायजू से आई एक और बुरी खबर
  • फरवरी का वेतन भी देने मे असमर्थ है कंपनी

कर्मचारियों को सैलरी भी नहीं दे पाएगी कंपनी

प्रमुख कंपनी बायजू (Byju’s) के कर्मचारियों के लिए बुरी खबर है। कंपनी अपने कर्मचारियों को वेतन देने में असमर्थ है। कंपनी के संस्थापक बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) ने अपने एम्‍पलॉइज को एक पत्र लिखा है, जिसमें बताया है कि कंपनी फरवरी महीने का वेतन फिलहाल देने की स्थिति में नहीं है। उन्‍होंने कहा कि कुछ निवेशकों के साथ चल रहे विवाद के कारण राइट्स इश्यू की राशि अलग अकाउंट में लॉक हो गई है, जिस कारण ऐसी स्थिति पैदा हुई है। फिलहाल कंपनी के पास जितने फंड्स हैं, उनसे वह अपनी शार्ट टर्म जरूरतों को पूरा कर सकती है।

byjus3

गौरतलब है कि रवींद्रन और कंपनी के कुछ निवेशकों के बीच लंबे वक्त से विवाद चल रहा है। पैसा जुटाने को कंपनी राइट्स इश्यू लाई थी। राष्ट्रीय कंपनी विधि पंचाट (NCLT) ने 27 फरवरी को बायजू को निर्देश दिया कि उसे राइट्स इश्यू से जो पैसा मिला है, उसे एस्क्रो खाते में रखे।

byjus2

कब मिलेगी सैलरी?

फाउंडर ने कर्मचारियों से कहा, कि कंपनी अभी भी यह कोशिश कर रही है कि सभी की सैलरी का भुगतान 10 मार्च तक कर दिया जाएगा। रवींद्रन ने आगे कहा, ”हम भुगतान उसी समय कर सकेंगे, जब हमें कानून के मुताबिक ऐसा करने की अनुमति मिलेगी। पिछले महीने कंपनी को पूंजी की कमी के कारण चुनौतियों का सामना करना पड़ा था, और धन होने के बावजूद देरी का सामना कर कंपनी कर रही है।

byjus4

कब तक फंसा रहेगा पैसा

ऐसा माना जा रहा है कि राइट इश्‍यू से जुटाई राशि तब तक नहीं निकाली जा सकेगी, जब तक कि मामला सुलझ नहीं जाता। यह कंपनी के चार निवेशकों द्वारा बायजू के खिलाफ दायर उत्पीड़न और कुप्रबंधन संबंधित याचिका का हिस्सा है। अगर राइट इश्‍यू की रकम मिल जाती तो इससे कंपनी को अगले कुछ महीनों तक परिचालन जारी रखने में मदद मिल सकती थी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × one =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।