Gold Rate: Gold की कीमतों में आया भारी उछाल, चांदी भी चमका

Gold की कीमतों में आया भारी उछाल, चांदी भी चमका

Gold Rate

Gold Rate: सोना एक बार फिर अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 572 रुपए महंगा होकर 69,936 रुपए का हो गया। हालांकि, कारोबार बंद होने पर सोना 538 रुपए की बढ़त के साथ 69,902 के भाव पर बंद हुआ। इस साल अब तक सिर्फ 3 महीने में ही सोने के दाम 6,600 रुपए बढ़ चुके हैं। 1 जनवरी को सोना 63,302 रुपए पर था।

Highlights

  • सोने के दामों में बदलाव
  • 10 ग्राम सोना 572 रुपए महंगा
  • 70 हजार से पार गया सोने का भाव

देश की राजधानी दिल्ली में सोने का भाव ऐसे लेवल पर पहुंच गया, जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने कुछ साल पहले की होगी। जी हां, देश की राजधानी में गोल्ड के दाम 70 हजार रुपए के पार चले गए हैं। वैसे देश के वायदा बाजार में गोल्ड के दाम रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के बाद थोड़ा नर्म हुआ है। खास बात तो ये है कि वायदा बाजार में भी सोना अभी तक 70 हजार के लेवल को टच नहीं कर सका है।

gold

चांदी के दामों में भी उछाल

वहीं चांदी भी आज अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंची। कारोबार बंद होने पर चांदी 1743 रुपए महंगी होकर 79,337 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई। एक दिन पहले ये 77,594 रुपए पर थी। चांदी ने इससे पहले बीते साल यानी 2023 में 4 दिसंबर को 77,073 का ऑल टाइम हाई बनाया था।

gold6

 

मार्च में रही ये कीमतें

बीते महीने यानी मार्च में सोने की कीमत में शानदार तेजी देखने को मिली थी। 1 मार्च को सोना 62,592 रुपए प्रति ग्राम पर था जो 31 मार्च को 67,252 रुपए प्रति ग्राम पर पहुंच गया था। यानी मार्च में इसकी कीमत में 4,660 रुपए की तेजी आई। वहीं चांदी भी 69,977 रुपए से बढ़कर 74,127 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

gold3

बीते दिन रही ये कींमत

4 अप्रैल को एमसीएक्स में वायदा बाजार पर सोना 70,000 रुपये को पार कर गया। सोने ने पहली बार 70 हजार रुपये का ऊंचा स्तर छू लिया है. सोना कल के मुकाबले आज 372 रुपये महंगा होकर 70,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. इससे पहले बुधवार के दिन सोना 69,778 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

gold4

चांदी की चमक में बढ़ी

सोने के साथ-साथ चांदी भी वायदा बाजार में रिकॉर्ड बना रही है. गुरुवार को एमसीएक्स पर चांदी 689 रुपये की तेजी के साथ 79,700 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है. बुधवार को चांदी 79,001 रुपये के स्तर पर बंद हुई थी.

प्रमुख शहरों में क्या है सोने-चांदी का भाव

दिल्ली- 24 कैरेट सोना 70,620 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 82,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है।

चेन्नई- 24 कैरेट सोना 71,400 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,300 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है।

मुंबई- 24 कैरेट सोना 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,300 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है।

कोलकाता- 24 कैरेट सोना 70,470 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,300 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है।

लखनऊ- 24 कैरेट सोना 70,620 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 82,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है।

जयपुर- 24 कैरेट सोना 70,620 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 82,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है।

पटना- 24 कैरेट सोना 70,520 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 82,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है।

अहमदाबाद- 24 कैरेट सोना 70,520 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 82,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है।

पुणे- 24 कैरेट सोना 70,470 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 82,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है।

चंडीगढ़- 24 कैरेट सोना 70,620 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 82,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है।

gold5

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में क्या है हाल?

केवल घरेलू ही नहीं बल्कि वैश्विक बाजारों में भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। दुनियाभर में अनिश्चितता के दौर में लोग सोने-चांदी जैसी कमोडिटी में निवेश करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। वैश्विक बाजार में सोना आज 0.05 फीसदी की तेजी के साथ 2298.74 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। चांदी भी कल के मुकाबले 0.06 फीसदी तेजी के साथ 27.1 फीसदी की स्तर पर पहुंच गई है।

नोट – इस खबर में दी गयी जानकारी निवेश के लिए सलाह नहीं है। ये सिर्फ मार्किट के ट्रेंड और एक्सपर्ट्स के बारे में दी गयी जानकारी है। कृपया निवेश से पहले अपनी सूझबूझ और समझदारी का इस्तेमाल जरूर करें। इसमें प्रकाशित सामग्री की जिम्मेदारी संस्थान की नहीं है। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + eleven =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।