Pm Modi का दिवाली गिफ्ट गरीबों को 5 साल और मिलेगा मुफ्त में राशन - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

Pm Modi का दिवाली गिफ्ट गरीबों को 5 साल और मिलेगा मुफ्त में राशन

प्रधानमंत्री मोदी ने 80 करोड़ गरीबों के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल के लिए बढ़ाने का ऐलान किया है। आपको बता दे इस योजना के तहत देश के गरीब लोगों को सरकार द्वारा मुफ्त राशन दिया जाता है। यह योजना कोरोना महामारी के दौरान शुरू की गई थी। उस समय देश में लॉकडाउन लगा था और लोगों की नौकरियां चली गई थीं, और कई लोग भूखे पेट सोने को मजबूर होगये थे, इसलिए सरकार ने यह योजना शुरू की थी। जिससे गरीबो को कोरोना काल में काफी मदद मिली थी।
Screenshot 2 17

102905307
इस योजना के तहत हर महीने गरीब लोगों को 5 किलो गेहूं या चावल मुफ्त में दिया जाता है। इस योजना से देश के करोड़ों गरीब लोगों को लाभ हो रहा है , और गरीबो के घर में इसके तहत भोजन बन पा रहे है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार गरीबों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है और यह योजना इसी प्रतिबद्धता का एक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों को और भी सुविधाएं प्रदान करने के लिए काम कर रही है। इस ऐलान से देश के गरीबों में खुशी की लहर है। उनका कहना है कि इस योजना से उनकी जेब का खर्च कम होगा और वे अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर सकेंगे। यह ऐलान एक महत्वपूर्ण कदम है। यह योजना गरीबों के लिए एक वरदान है और इससे उनकी आजीविका में मदद मिलेगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × one =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।