Stock Market: शनिवार को क्यों खुला शेयर बाजार ,ये हैं मार्किट खुलने की टाइमिंग

शनिवार को क्यों खुला शेयर बाजार ,ये हैं मार्किट खुलने की टाइमिंग

Stock Market

Stock Market: शनिवार और रविवार को शेयर बाजार की छुट्टी रहती है। लेकिन आज यानी 2 मार्च को शनिवार होने के बाद भी स्टॉक मार्केट में कामकाज होगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर आज स्पेशल ट्रेडिंग सेशन आयोजित होगा। इस दौरान बाजार में शेयर ख़रीदे और बेचे जा सकेंगे।

Highlights

  • शनिवार को भी खुला शेयर बाजार
  • स्पेशल ट्रेडिंग सेशन आयोजित होगा
  • दो सेशन में होगी ट्रेडिंग

शनिवार को क्यों खुला बाजार?

यह स्पेशल सेशन किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए एक्सचेंजों द्वारा बनाई गई डिजास्टर मैनेजमेंट साइट की टेस्टिंग के चलते  रखा गया है। इस स्पेशल सेशन के दौरान लेनदेन को प्राथमिक साइट (PR) से आपदा बहाली (DR) साइट पर ट्रांसफर करके उसकी कार्यप्रणाली को जांचा जाएगा। इससे पहले स्पेशल सेशन 20 जनवरी को आयोजित होना था, लेकिन अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वजह से  20 जनवरी को फुल ट्रेडिंग सेशन रखा  गया और 22 जनवरी को स्टॉक एक्सचेंज बंद रहे थे ।

Untitled Project 1 4

मार्किट खुलने की टाइमिंग

2 मार्च, 2024 को पहला ट्रेडिंग सेशन सुबह 9:15 से सुबह 10 बजे तक होगा। दूसरा ट्रेडिंग सेशन सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा। आपको बता दें हफ्ते के 5 दिन मार्किट सुबह 9:15 से लेकर दोपहर के 2:30 बजे तक खुली रहती है।

Untitled Project 2 2

SEBI से चर्चा के बाद स्पेशल सेशन

यह सेशन मार्किट रेगुलेटर सेबी और उनकी तकनीकी सलाहकार समिति के साथ चर्चाओं के बाद आयोजित किया जा रहा है। इसका मकसद बाजार बुनियादी ढांचा संस्थानों की तैयारियों का आकलन करना है ताकि उन्हें किसी भी अप्रत्याशित घटना को संभालने लायक बनाया जा सके।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − fourteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।