CBI अब पिंजरे से बाहर लेकिन उसके पंख हुए भगवा : Kapil Sibal - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

CBI अब पिंजरे से बाहर लेकिन उसके पंख हुए भगवा : Kapil Sibal

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर छापेमारी किए जाने के एक दिन बाद राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने शनिवार को कहा

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर छापेमारी किए जाने के एक दिन बाद राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने शनिवार को कहा कि जांच एजेंसी जो कभी ‘‘पिंजरे में बंद तोता’’ थी और वह अब ‘‘पिंजरे से बाहर है’’ लेकिन उसके पंख भगवा हो गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी उसके पंखों के रूप में काम कर रहा है।सीबीआई ने दिल्ली की आबकारी नीति के क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में शुक्रवार को सिसोदिया के घर और 30 अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी।
सिब्बल ने ट्वीट किया
‘सीबीआई जो कभी पिंजरे में बंद तोता थी वह अब पिंजरे से बाहर है। अब उसके पंख भगवा हैं और ईडी भी उसके पंखों के रूप में काम कर रहा है।’’उन्होंने कहा, ‘‘वह (सीबीआई) वही दोहराती है जो उसका मालिक कहता है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − one =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।