सागर हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, रोहिणी कोर्ट में आज होगी आरोपी की पेशी - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

सागर हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, रोहिणी कोर्ट में आज होगी आरोपी की पेशी

दिल्ली छत्रसाल स्टेडियम में हुए इस हत्याकांड में रेसलर सुशील कुमार समेत कुल 11 लोगों को अभी तक गिरफ्तार जा चुका है। क्राइम ब्रांच गौरव से मामले में पूछताछ कर इस घटना में और नई कड़ियों को जोड़ने का प्रयास करेगी।

सागर धनखड़ हत्याकांड में एक और आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने मामले में गौरव नाम के 22 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। गौरव भी जूनियर पहलवान है। क्राइम ब्रांच आज ही आरोपी गौरव को रोहिणी कोर्ट में पेश करेगी। 
दिल्ली छत्रसाल स्टेडियम में हुए इस हत्याकांड में रेसलर सुशील कुमार समेत कुल 11 लोगों को अभी तक गिरफ्तार जा चुका है। क्राइम ब्रांच गौरव से मामले में पूछताछ कर इस घटना में और नई कड़ियों को जोड़ने का प्रयास करेगी। सागर धनखड़ के मर्डर केस में एक महिला का नाम भी सामने आ रहा है. ये महिला आरोपी पहलवान सुशील कुमार की मित्र बताई जा रही है।

सुशील कुमार के साथ फोटो खिंचवाना पड़ा महंगा, दिल्ली पुलिस ने अपने कर्मियों के खिलाफ शुरू की जांच

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जब सुशील और अजय को गिरफ्तार किया था तब वो एक स्कूटी से मुंडका इलाके में घूम रहे थे। पुलिस के अनुसार ये स्कूटी एक महिला की है। और वो राष्ट्रीय स्तर की हैंडबाल खिलाड़ी है। अब पुलिस महिला खिलाड़ी को भी सुशील की मदद करने के आरोप में नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुला सकती है।
बता दें कि रेसलर सुशील कुमार ने कथित संपत्ति विवाद को लेकर अपने साथियों के साथ मिलकर चार मई और पांच मई की मध्यरात्रि को स्टेडियम में सागर धनखड़ और उसके दो दोस्तों की पिटाई की थी। बाद में धनखड़ (23) की चोटों के कारण मौत हो गयी थी। पुलिस ने दावा किया कि सुशील कुमार हत्या का ‘‘मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड’’ है और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी उपलब्ध हैं जिसमें सुशील कुमार और उसके साथियों को सागर धनखड़ की पिटाई करते हुए देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − thirteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।