राष्ट्रपति ,उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने अनिल माधव दवे के निधन पर जताया शोक - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

राष्ट्रपति ,उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने अनिल माधव दवे के निधन पर जताया शोक

NULL

नई दिल्ली :  केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे के निधन पर राष्ट्रपति ,उपराष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री मोदी और लोकसभा अध्यक्ष समेत विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों और कई नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से पर्यावरण के क्षेत्र भारी नुकसान बताया है।

Anil Madhavकेंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे को आज तड़के अचानक दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया पर उन्हें बचाया नहीं जा सका । वे  60 साल  के थे।

श्री मुखर्जी ने ट्वीट में कहा कि श्री दवे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्रीय मंत्री के असामयिक निधन से दुखी और स्तब्ध हैं। राष्ट्रपति ने उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।


उपराष्ट्रपति ने कहा कि श्री दवे के निधन का समाचार सुनकर उन्हें गहरा दुख पहुंचा है। वह 2009 से राज्यसभा के सक्रिय एवं सम्मानित सदस्य थे। श्री दवे की कमी उन सभी लोगों को खलेगी जिन्होंने उनके साथ काम किया है।

hamid ansari1उपराष्ट्रपति ने उनके शोक संतप्त परिजनों, मित्रों,समर्थकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

श्री मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा है कि वह अपने दोस्त और बहुत ही विनम्र सहयोगी श्री दवे के अचानक निधन से स्तब्ध हैं। श्री मोदी ने कहा कि उन्हें जनसेवा के लिए हमेशा याद किया जायेगा। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उल्लेखनीय काम किया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं कल शाम तक अनिल माधव दवे जी के साथ था और उनके साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की थी। उनका निधन मेरा व्यक्तिगत नुकसान है।

modi5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 2 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।