हंसो और हंसाओ... - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

हंसो और हंसाओ…

जी हां, यह नाम है हमारे नए ऑनलाइन कम्पीटिशन का। हम सब जानते हैं कि 1 अप्रैल आने वाला है। अक्सर हम फस्र्ट अप्रैल को लोगों का अप्रैलफूल बनाकर मजाक करके या कोई ऐसी शरारत करके एक-दूसरे की जिन्दगी में हंसी-मजाक या उदासी भरे चेहरों को खुश करने की कोशिश करते हैं।

जी हां, यह नाम है हमारे नए ऑनलाइन कम्पीटिशन का। हम सब जानते हैं कि 1 अप्रैल आने वाला है। अक्सर हम फस्र्ट अप्रैल को लोगों का अप्रैलफूल बनाकर मजाक करके या कोई ऐसी शरारत करके एक-दूसरे की जिन्दगी में हंसी-मजाक या उदासी भरे चेहरों को खुश करने की कोशिश करते हैं। क्योंकि अभी कोरोना समाप्त नहीं हुआ। 80 प्रतिशत समय तो हम व्यस्त-मस्त रहकर बिता चुके हैं। कई कम्पीटीशन और डॉ.वेबीनार करके बिता चुके हैं। अब वैक्सीन लगने के बाद 20 प्रतिशत समय बाकी है, परन्तु जब मैंने अपने ब्रांच हैड और कुछ नामी सदस्यों के साथ जूम मीटिंग की तो मुझे समझ आया कि अब उनको समय बिताना बड़ा मुश्किल लग रहा है और सभी कह रहे थे कि अब ब्रांच खोल दो। मुझे मालूम है उनकी उदासी परन्तु मैं कैसे उनकी सुरक्षा से, सेहत से रिस्क ले सकती हूं, इसलिए जब तक पूरा भय समाप्त नहीं हो जाता सबको वैक्सीन नहीं लग जाती तब तक नहीं। जहां इतना सब्र किया थोड़ा और सही।
अभी तक हमने कोरोना को मात देने के लिए कई प्रोग्राम कर लिए। अपनी एक्टिवीटीज को रूकने नहीं दिया। पहले आनलाइन डांस कम्पीटिशन रखा जो 1 अक्तूबर तक चला और इंटरनेशनल बन गया। फिर हमने बहुत से डॉक्टरों के साथ वेबीनार किया और उसके बाद हर ब्रांच ने हर संडे को प्रोग्राम दिया जो एक से बढक़र एक था।
अब जब आप सब बहुत उदास थके हो रहे हो तो चलो हम एक-दूसरे को हंसने हंसाने का काम 1 अप्रैल तक करते हैं, क्योंकि हंसना जिन्दगी की बहुत बड़ी जरूरत है। जिन्दगी में हंसी-खुशी हो तभी लगता है जिन्दगी बहुत खूबसूरत है। सो सभी जल्दी से हंसने-हंसाने के लिए तैयार हो जाओ। 
यह कम्पीटीशन कुछ इस तरह से होगा। अपनी 2 मिनट की वीडियो बनाकर भेजो, जिसमें हंसाने के लिए (गीत या गाना), (पैरोडी), (कव्वाली), (शेरो-शायरी), (चुटकुला), (एक्टिंग), (मीमीकरी)। कुछ भी हंसाने के लिए कर सकते हैं, अगर किसी को कुछ नही सूझता तो वह अपनी तरह की हंसी के वीडियो भेज सकता है।
दूसरा कम्पीटीशन हमारा 2 अप्रैल से 13 अप्रैल तक होगा। यानी 13 अप्रैल को बैसाखी है, इसलिए सभी अपनी 2 मिनट की वीडियो  गिद्दा, भंगड़ा, पंजाबी डांस या हरियाणवी या जहां कोई रह रहा है उसका लोक डांस जैसे महाराष्ट्र वाला महाराष्ट्रीयन और गुजरात वाले गुजराती भेज सकता है, कम्पीटिशन और प्राइज एक जैसा है। 
मुझे पूरी उम्मीद है कि हम इसके बाद स्थिति  देखेंगे। अगर कुछ सुधार हुआ भय समाप्त हुआ तो हम ब्रांचेज के बारे में सोचेंगे और 12 मई को हमारा महामृत्युंज्य जाप भी होगा।
मुझे उम्मीद है, पूरी आशा है, विश्वास है कि हम सब एक्टिवीटीज करते-करते जो यह समय भी कट जाएगा। स्टे होम-स्टे सेफ।
हंसाने के लिए सख्त कंडीशन इस प्रकार है…
1. यह कार्यक्रम मर्यादा में रहकर करना है।
2. इस कार्यक्रम में कोई भी सीनियर सिटीजन पार्टीस्पिेट कर सकता है।
3. वीडियो भेजने की तिथि 3 फरवरी से  20 मार्च तक है।
4. अगर आपकी वीडियो 2 मिनट से अधिक हुई तो आप कॉम्पीटिशन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। क्योंकि 2 मिनट से अधिक की वीडियो अपलोड नहीं हो पाएगी।
5. सदस्य वीडियो केवल अपने ब्रांचहैड को ही भेजें। ब्रांच हैड द्वारा वीडियो अप्रूव होने पर वीडियो इस प्रोग्राम के कोर्डिनेटर के पास अपलोडिंग के लिए भेजी जाएगी।
6. मेरे प्रिय सदस्य कृप्या मेरे नंबर पर वीडियो न भेजें, क्योंकि अगर आप सीधे मुझे वीडियो भेजते हैं तो आप इस कॉम्पीटिशन में पार्टिस्पिेट नहीं कर पायेंगे। 
7. सभी पार्टीसिपियेट्ïस को क्लब द्वारा सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
8. इस प्रोग्राम के परिणाम की घोषणा 1 अप्रैल को बड़े ही रोचक तरीके से की जाएगी।
1612309702 kiran mam article 03 02 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + four =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।