हरियाणा की जींद विधानसभा सीट के लिये चुनाव कल, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

हरियाणा की जींद विधानसभा सीट के लिये चुनाव कल, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

हरियाणा की जींद विधानसभा सीट उपचुनाव के लिये 28 जनवरी को होने वाले मतदान के लिये सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी

हरियाणा की जींद विधानसभा सीट उपचुनाव के लिये 28 जनवरी को होने वाले मतदान के लिये सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी अमित खत्री ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा तथा सायं पांच बजे चलेगा। मतदान के लिये 174 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 103 शहरी तथा 71 ग्रामीण क्षेत्र में हैं। 59 मतदान केंद्र संवेदनशील और अति संवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं।

उन्होंने कहा कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिये कड़ सुरक्षा समेत सभी बंदोबस्त किये गये हैं जिसमें एक लाख 72 हजार 775 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 92,208 पुरूष और 80,566 महिला मतदाता हैं। कुल मतदाताओं में 3565 ऐसे हैं जो पहली बार मतदान करेंगे।

मतदान इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों पर होगा तथा इनके साथ पहली बार वीवीपीएटी मशीनों की व्यवस्था की गई है जिनके माध्यम से मतदाता को यह पता लग सकेगा कि उसने जिस प्रत्याशी को वोट दिया है वह उसी को गया है या नहीं। मतगणना 31 जनवरी को होगी और उसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा।

मैरिट पर नौकरियां गांवों में देगी भाजपा को ‘संजीवनी’

चुनाव आयोग ने कोई मतदाता मतदान किये बगैर न रहे इसलिये उसने फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य पहचान पत्र पर मतदान के लिये स्वीकृति दी है। इनमें ड्राइविंग लाइसेंस, मनेरगा कार्ड, पासपोर्ट, सर्विस पहचान पत्र, पैन कार्ड, बैंक और डाकघर द्वारा जारी पासबुक, स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, पैंशन सम्बंधी दस्तावे, फोटो वोटर स्लिप और आधार कार्ड शामिल हैं। ये सभी पहचान पत्र फोटो युक्त होने अनिवार्य हैं।

इस उपचुनाव में 21 उम्मीदवार अपनी राजनीतिक किस्मत आजमा रहे हैं। हालांकि मुख्य रूप से मुकाबला राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार डा। कृष्ण मिड्ढा, कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला, इंडियन नेशनल लोकदल(इनेलो) के उम्मेद सिंह रेढू और इनेलो से टूट कर अस्तित्व में आई जननायक जनता पार्टी(जजपा) के दिग्विजय सिंह चौटाला के बीच देखा जा रहा है। भाजपा सांसद राज कुमार सैनी की नवगठित लोकतंत्र रक्षा पार्टी ने भी विनोद आश्री को चुनाव में उतारा है।

यह उपचुनाव इनेलो विधायक के डा। हरिचंद मिढडा के निधन के कारण रिक्त हुई है। डा. मिढडा के पुत्र भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

इस उपचुनाव को राज्य में इसी वर्ष होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के मद्देनत्रर मतदाताओं का मूड भांपने की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है और ऐसे में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई हैं।

उप चुनाव के मद्देनजर 24 सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में डयूटी मजिस्टेट नियुक्त किया गया है। मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए जींद हलके में तीन हजार पुलिसकर्मी, पांच सौ होमगार्ड के जवान, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और आरएएफ की दो कम्पनियां तैनात की गई हैं। मतदान केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × one =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।