Haryana News: Haryana में निजी स्कूल बसों के खिलाफ कार्रवाई, दो निजी वाहन जब्त

Haryana में निजी स्कूल बसों के खिलाफ कार्रवाई, दो निजी वाहन जब्त

Haryana News

Haryana News: हरयाणा में लगातार निजी स्कूल बसों के खिलाफ अभियान चलाया जा जा रहा है। प्रदेश के हर जिले में बसें जब्त की जा रही हैं। अब अंबाला जिले में निजी स्कूल बसों की चेकिंग सोमवार को शुरू हो गई। चेकिंग के लिए उप मंडल स्तर पर कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी SDM के नेतृत्व में चेकिंग कर रही है। कमियां मिलने पर बच्चों को स्कूल ले जाने वाले दो निजी वाहन जब्त किए गए। वहीं 25 स्कूल बसों के चालान किए।

निजी स्कूल वाहन जब्त

शहर में SDM दर्शन कुमार के नेतृत्व में टीम ने सबसे पहले शहर स्कूल की बसों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान बस में CCTV खराब मिले और एक बस की ब्रेक लाइट नहीं जली। एक फायर उपकरण का प्रेशर भी लो मिला। इस उपकरण को टीम सदस्य ने चलाकर भी देखा, लेकिन वह लो प्रैशर की वजह से नहीं चला। एक बस के अंदर का CCTV कैमरे में डिस्प्ले भी सही नहीं आया। इसके साथ ही टीम ने बसों में मोबाइल नंबर, हेल्पलाइन नंबर लिखवाने के भी निर्देश दिए।

hr2 2

27 स्कूलों के चालान काटे

बसों में सफाई व्यवस्था भी ठीक नहीं मिली। टीम सदस्यों ने चालकों और अटेंडेंट से भी बातचीत की। टीम में एसडीएम दर्शन कुमार, बीईओ सतबीर सैनी, थाना प्रभारी बलदेव नगर संदीप कुमार, आरटीए से अनिल सैनी, स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर राजेंद्र राय भी शामिल रहे। ट्रैफिक एसएचओ जोगिंद्र सिंह ने बताया कि 27 निजी स्कूल बसों के चालान किए गए। साथ ही एक स्कूल वैन व एक ऑटो को इंपाउंड किया गया। स्कूल वैन में 16 और ऑटो में 14 बच्चे भरे थे।

 

hr3 2

SDM दर्शन कुमार ने कहा कि प्रशासन का मकसद चालान काटना नहीं है, बल्कि बच्चों की सुरक्षा करना हम सबका दायित्व है। उन्होंने बताया स्कूलों के चालकों से उनके ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ उनके आधार कार्ड, मोबाइल नंबर की भी जानकारी ली गई और समय-समय पर उन्हें अपना हेल्थ चेकअप करवाने बारे भी कहा। उन्होंने बताया कि स्कूली वाहनों के पीछे स्कूल के प्रचार से संबंधित लगे पोस्टर भी हटवाए गए।

hr4 2

नियमों का पालन करवाएं

उपायुक्त डॉ. शालीन ने सोमवार को अपने कार्यालय में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। डॉ. शालीन ने कहा कि स्कविद्यार्थियों की सुरक्षा करना एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के नियमों का पालन सुनिश्चित करवाना भी हमारा दायित्व है। संबंधित अधिकारी स्कूल वाहनों की चेकिंग करते हुए इन नियमों का पालना सुनिश्चित करवाएं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 3 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।