Skin Care Tips: Facial ट्रीटमेंट के बाद भूलकर भी न करें ये काम, खराब हो सकती है Skin, घरेलू नुस्खों से पाएं तुरंत राहत

Facial ट्रीटमेंट के बाद भूलकर भी न करें ये काम, खराब हो सकती है Skin, घरेलू नुस्खों से पाएं तुरंत राहत

Skin Care Tips

Skin Care Tips: यह तो सच है कि Facial ट्रीटमेंट के बाद टेहरे पर अलग ही निखार आता है। नियमित तौर पर इसे करवाते रहते से स्किन हेल्दी भी रहती है, लेकिन के बाद रैशेज खुजली व दाने की समस्या हो जाती है तो इसके पीछे क्या वजहें हो सकती हैं। आज हम उन्हीं के बारे में जानेंगे साथ ही इससे राहत पाने के उपाय भी।

Highlights

  • फेशियल ट्रीटमेंट से आता है निकार
  • लकर भी न करें ये काम
  • रैशेज खुजली के बाद अपनाएं ये टिप्स

भूलकर भी न करें ये काम

फेशियल ऐसा स्किन ट्रीटमेंट जो चेहरे के निखार को बढ़ाने के साथ बढ़ती उम्र के असर को भी कम करने में असरदार माना जाता है, लेकिन कई महिलाओं को फेशियल के बाद रैशेज, दाने और खुजली की समस्या हो जाती है। जिसका दोष फेशियल में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स पर थोप दिया जाता है, लेकिन इसकी वजह प्रोडक्ट्स नहीं, बल्कि आपके द्वारा की जाने वाली कुछ गलतियां हैं। जिसके बारे में आज हम जानने वाले हैं। साथ ही रैशेज दूर करने के कुछ कारगर घरेलू उपाय भी।

skin2 3

चेहरा न धोएं

फेशियल करवाने के तुरंत बाद या उस पूरे दिन चेहरे पर साबुन या फेस वॉश का बिल्कुल भी इस्तेमाल न करें। चेहरे को धोने के लिए नॉर्मल पानी का ही इस्तेमाल करें। साथ ही चेहरे को रगड़कर भी नहीं पोंछना है।

skin3 3

धूप से बचें

फेशियल करवाने के तुरंत बाद धूप के संपर्क में आने से भी बचें। फेशियल के बाद स्किन पोर्स खुल जाते हैं और धूप पड़ने से एलर्जी होने की पूरी-पूरी संभावना रहती है। अगर धूप में निकलना ही है, तो चेहरे को अच्छे से कवर करके निकलें।

skin4 4

स्किन केयर प्रोडक्ट्स न करें यूज

अगर आप किसी शादी-पार्टी में ग्लो के लिए फेशियल करवा रही हैं, तो उसे कम से कम दो दिन पहले करा लें। उसी दिन फेशियल करवा कर अगर आप रात को चेहरे पर मेकअप करेंगी, तो पूरे चांसेज हैं रैशेज होने के। दरअसल फेशियल के बाद स्किन पोर्स खुल जाते हैं और फिर जब आप केमिकल बेस्ड मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं, तो ये स्किन में समा जाते हैं. जिससे रैशेज, दाने और खुजली जैसी दिक्कतें हो सकती हैं।

एलोवेरा इस्तेमाल करें

यह रेडनेस, जलन और सूजन जैसी कई समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है। क्योंकि एलोवेरा में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। एलोवेरा की पत्तियों से जेल निकालकर इसे रैशेज या सूजन वाली जगह अप्लाई करें और आधे घंटे बाद धो लें।

skin6

ठंडे पानी से सिकाई करें

रैशेज और खुजली की प्रॉब्लम दूर करने में ठंडे पानी का सेक लेना भी असरदार होता है। कॉटन के कपड़े को ठंडे पानी में भिगोकर रैशेज वाली जगह रखें। इसके अलावा सूती कपड़े में बर्फ का टुकड़े लपेटकर चेहरे पर हल्के हाथों से प्रेस करें। ये भी सूजन व जलन से तत्काल राहत दिलाता है। साथ ही इन परेशानियों को बढ़ने से भी रोकता है।

skin5 3

नारियल का तेल लगाएं

skin7

नारियल के तेल में लॉरिक एसिड पाया। होता है, जिसमें एंटी फंगल गुण मौजूद होते हैं। जो स्किन इन्फेक्शन से लड़ने में मददगार होते हैं। जो रेडनेस, खुजली की समस्या दूर करते हैं। गुनगुने नारियल तेल को चेहरे पर लगाएं और आधे- एक घंटे बाद साफ पानी से चेहरा धो लें।

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. Punjabkesari.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।