MP में बोरवेल से निकाली गई 4 वर्षीय बच्ची, इलाज के दौरान मौत 4 Year Old Girl Pulled Out From Borewell In MP, Dies During Treatment

MP में बोरवेल से निकाली गई 4 वर्षीय बच्ची, इलाज के दौरान मौत

MP

MP के राजगढ़ जिले में मंगलवार को एक बोरवेल में गिरी चार वर्षीय बच्ची की बुधवार सुबह भोपाल के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। एक बड़े अधिकारी ने बताया कि मंगलवार देर रात बच्ची को बोरवेल से बाहर निकाले जाने के कुछ घंटे बाद ही उसकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि बच्ची की पहचान माही के रूप में की गयी है। उसे देर रात करीब दो बजकर 45 मिनट पर बोरवेल से जीवित बाहर निकाला गया था और पचोर के सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी हालत बिगड़ गयी।

  • MP में बोरवेल में गिरी चार वर्षीय बच्ची की बुधवार इलाज के दौरान मौत हो गयी
  • मंगलवार देर रात बच्ची को बाहर निकाले जाने के कुछ घंटे बाद ही मौत हो गयी
  • बच्ची की पहचान माही के रूप में की गयी है
  • हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी हालत बिगड़ गयी

सुबह इलाज के दौरान बच्ची की मौत

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किरण वाडिया ने बताया कि इसके बाद बच्ची को करीब 70 किलोमीटर दूर भोपाल में सरकारी हमीदिया चिकित्सालय ले जाया गया जहां सुबह करीब छह बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव बच्ची के परिजनों को सौंपा जाएगा। राजगढ़ के पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने बताया कि माही मंगलवार शाम को एक खेत में खुले पड़े बोरवेल में गिर गयी थी और विशेषज्ञों के एक दल ने करीब 25 फुट गहरायी का एक समानांतर गड्ढा खोदकर उसे बचाया था। उन्होंने बताया कि वह जमीन से 22 फीट नीचे फंस गई थी और दोनों गड्ढों को जोड़ने के बाद विशेषज्ञों ने उसे बाहर निकाला गया।

मौके पर पहुंचा बचाव दल

यह घटना बोड़ा पुलिस थाने के तहत आने वाले पिपलिया रसोदा गांव में हुई। मीणा ने बताया कि State Disaster Emergency Response Force के कर्मी मौके पर पहुंच गए थे और बोरवेल शाफ्ट के अंदर ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई थी। इससे पहले, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को SDERF, NDRF के दलों को घटनास्थल पर भेजने का निर्देश दिया था और जिला प्रशासन से बचाव अभियान में मदद करने को कहा था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।