Ayodhya: नेपाल के विदेश मंत्री Narayan Prasad ने रामलला के किए दर्शन

Nepal के विदेश मंत्री Narayan Prasad ने किए रामलला के दर्शन

नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रसाद सऊद शनिवार (24 फरवरी) को अयोध्या पहुंचे। एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने उनका स्वागत किया। इसके बाद सऊद रामलला के दर्शन करने पहुंचे। वहां रामलला का दर्शन और पूजन किया। विदेश मंत्री ने अपने साथ नेपाल से लाए चांदी के पांच भूषण समर्पित किए।

  • आयोध्या पहुंचे नेपाल के विदेश मंत्री Narayan Prasad
  • नारायण प्रसाद ने रामलला के किए दर्शन
  • चांदी के आभूषण किए दान

हनुमानगढ़ी मंदिर में भी रामभक्त हनुमान का दर्शन और पूजन किया

आपको बता दें इन आभूषणों में धनुष, गदा, गले का हार और हाथ पैर में पहने जाने वाले कड़े आदि शामिल हैं. दर्शन यात्रा के दौरान उनकी पत्नी ज्योत्सना साउद भी साथ रहीं। दोनों ने हनुमानगढ़ी मंदिर में भी रामभक्त हनुमान का दर्शन और पूजन किया। बता दें कि सऊद नेपाल सरकार के पहले मंत्री हैं जिन्होंने अयोध्या आकर प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला के दर्शन किए।

18 11

हमारे बीच का संबंध गहरा हो रहा- सऊद

सऊद ने कहा कि अयोध्या का राम मंदिर बहुत ही महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है। मैं भी प्रभु श्री राम का दर्शन करने लिए यहां आया हूं। उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के बीच बहुत ही गहरा सांस्कृतिक संबंध रहा है। भगवान राम की शादी माता जानकी से जनकपुर के राम जानकी मंदिर में हुई थी। ऐसे में हमारे बीच जो गहरा संबंध है, वह सांस्कृतिक रूप से भी बहुत महत्वपूर्ण है।

19 12

हम लोग धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा दे रहे- विदेश मंत्री

इसके साथ ही विदेश मंत्री ने कहा कि नेपाल और भारत सरकार, दोनों देशों के बीच जो सांस्कृतिक संबंध है उसे और मजबूत करने के लिए प्रयत्नशील हैं। हम लोग धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा दे रहे हैं। अयोध्या और जनकपुर के बीच संबंध और अच्छा हो, इसलिए हम लोग कोशिश कर रहे हैं। काशी और काठमांडू, विश्वनाथ बाबा और पशुपतिनाथ बाबा के बीच के भी संबंध बढ़ा रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 4 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।