अवैध मांस की दुकानें देख भड़के BJP विधायक Balmukund Acharya

अवैध मांस की दुकानें देख भड़के BJP विधायक Balmukund Acharya, कहा ये छोटीकाशी है, कराची बनाना चाहते हो

राजस्थान में भाजपा के प्रचंड जीत के बाद अब वहां एक और मामला चर्चा का विषय बन गया है। हवामहल विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक (एमएलए) बालमुकुंदाचार्य ने अवैध रूप से चल रहे मीट शॉप पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

Highlights Points

  • अवैध मांस की दुकानें देख भड़के भाजपा विधायक
  • हवामहल विधानसभा से नवनिर्वाचित भाजपा एमएलए बालमुकुंदाचार्य पहुंचे अवैध मीट शॉप
  • ये छोटीकाशी है, कराची बनाना चाहते हो: बालमुकुंदाचार्य

विधायक बालमुकुंदाचार्य ने सोमवार(4 दिसम्बर) को अवैध रूप से चल रहीं मीट की दुकानों पर पहुंचे। जहां उन्होंने मौके पर ही हैरिटेज निगम के अधिकारियों को भी बुलाया। अवैध रूप से चल रही मीट दुकानें व खुले में बिक रहे मांस को देखते ही विधायक बालमुकुंदाचार्य काफी नाराज हुए।

भाजपा MLA बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि यह छोटीकाशी है, कराची बनाना चाहते हो। इन हालातों में पर्यटक कैसे आएंगे? सडक़ पर खुले में मांस नहीं बेचें। नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक सोमवार सुबह 11 बजे पुरानी आमेर रोड और सुभाष चौक रोउ पर पहुंचे। जहां पर मीट के दुकानदारों ने सडक़ तक दुकान सजा रखी थी। यही स्थिति रामगढ़ मोड़ पर चले रहे एक होटल पर भी दिखी। यहां तो सडक़ सीमा पर 20 फीट तक अतिक्रमण कर रखा था। विधायक के गुस्से को देखने के बाद बाद कई दुकानदारों ने सामान दुकान के अंदर कर लिया। बता दें विधायक बालमुकुंदाचार्य का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के माताओं-बहनों की शिकायत पर पहुंचा था। निगम के अधिकारी भी आए थे। कोई भी दुकानदार लाइसेंस नहीं दिखा पाया। नॉन वेज को सडक़ पर खड़े होकर काटा जा रहा है। इनके आस-पास कुत्ते रहते हैं। कई बार बच्चों को काट भी लेते हैं। जो अवैध रूप से मांस बेच रहे हैं, उन पर निगम कार्रवाई करे। आपको बता दें निगम से मौके पर पशु प्रबंधन शाखा और सतर्कता शाखा के अधिकारी पहुंचे। नवनिर्वाचित भाजपा विधायक ने अधिकारियों से कहा कि लाइसेंस चेक करे। कोई भी दुकानदार लाइसेंस नहीं दिखा पाया। दोनों शाखाओं के अधिकारियों ने स्वास्थ्य शाखा पर जिम्मेदारी डाल बचने का प्रयास किया।

Chhattisgarh Election Result का होगा Jharkhand की सियासत पर असर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + twenty =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।